21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफदर के नाटकों से मिलती है संघर्ष की प्रेरणा

फोटो दीपकरंगकर्मी सफदर हाशमी व उनके नाटकों पर इप्टा ने किया परिचर्चा का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सफदर हाशमी शहादत दिवस के मौके पर सोमवार को भारतीय जन नाट्य संघ की ओर से सफदर हाशमी और हल्ला बोल विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अशोक भारती ने कहा कि सफदर […]

फोटो दीपकरंगकर्मी सफदर हाशमी व उनके नाटकों पर इप्टा ने किया परिचर्चा का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सफदर हाशमी शहादत दिवस के मौके पर सोमवार को भारतीय जन नाट्य संघ की ओर से सफदर हाशमी और हल्ला बोल विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अशोक भारती ने कहा कि सफदर ने जिन मूल्यों के लिए शहादत दी, वह हम संस्कृतिकर्मियों के लिए धरोहर है. उसे बचाये रखने के लिए हमें आगे आना होगा. कवि श्रवण कुमार ने कहा कि सफदर हाशमी ने नाटकों के माध्यम से पूंजीवाद के खिलाफ आंदोलन खड़ा किया. जिसे हम युवाओं को आगे बढ़ाना चाहिए. रंगकर्मी मुकेश कुमार ने कहा कि सफदर हाशमी की शहादत हमें प्रेरणा देगी. चंद्र प्रकाश ने कहा कि मशीन व हल्लाबोल सफदर की प्रमुख नाटकों में एक है. इससे लोगों को संघर्ष की प्रेरणा मिलती है. आदित्य कुमार ने कहा कि हल्ला बोल नाटक मजदूरों के अधिकार के लिए आवाज बुलंद करता है. इस मौके पर आशीष कुमार, नितेश कुमार, राहुल कुमार, सोनू सावन, पवन कुमार, अंकित कुमार सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव अजय कुमार विजेता ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें