18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 घंटे बंधक रहे शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन

मुजफ्फरपुर : शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन अली मासूमी शुक्रवार की रात कमरा मुहल्ला में आकर फंस गये. आखिरकार यहां के लोगों की मांग के अनुसार उन्हें शिया समुदाय के लोगों की मांग पर स्वीकृति देनी पड़ी. उसके बाद वे लोगों के बंधक से मुक्त हुए. इमामबाड़े में जिला प्रशासन की मौजूदगी में शनिवार […]

मुजफ्फरपुर : शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन अली मासूमी शुक्रवार की रात कमरा मुहल्ला में आकर फंस गये. आखिरकार यहां के लोगों की मांग के अनुसार उन्हें शिया समुदाय के लोगों की मांग पर स्वीकृति देनी पड़ी. उसके बाद वे लोगों के बंधक से मुक्त हुए. इमामबाड़े में जिला प्रशासन की मौजूदगी में शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे बैठक हुई.
लोगों के आक्रोश को देख चेयरमैन मासूमी सहमे हुए थे. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार मौके की नजाकत को देखते हुए चेयरमैन से अपना निर्णय बताने को कह रहे थे. चेयरमैन मासूमी ने लोगों की मांगों पर तीन दिन के अंदर जांच कर कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया. करीब 18 घंटे के बंधक के बाद लोगों ने उन्हें मुक्त किया. चेयरमैन मासूमी परिवार के साथ शुक्रवार की रात नौ बजे कमरा मुहल्ला स्थित सैयद मो अली के चेहल्लुम के मौके पर आये थे.
यहां के लोगों को जैसे ही सूचना मिली तो लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया. लोगों का कहना था कि मो तकी खां वक्फ स्टेट की जमीन मामले में मासूमी यहां के लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. उनकी मिलीभगत से ही यहां की जमीन बेची गयी है. जब तक वे कार्रवाई नहीं करते तब तक उन्हें यहां से नहीं जाने दिया जायेगा.
चेयरमैन की निगरानी के लिए रात भर जमा रहे लोग. चेयरमैन मासूमी की निगरानी के लिए लोग रात भर कमरा मुहल्ला स्थित मो शमशाद के आवास के सामने सड़क पर जमा रहे. रात में ठंड ज्यादा बढ़ी तो लोगों ने सड़क किनारे अंगीठी जला ली. लेकिन वहां से गये नहीं. करीब एक सौ से अधिक लोग रात भर चेयरमैन की निगरानी करते रहे. इस बीच दो बार चेयरमैन से वार्ता भी हुई. शनिवार की रात्रि 1.30 बजे एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार की मध्यस्थता में वार्ता हुई. जिसमें चेयरमैन ने रविवार की सुबह कार्रवाई का आश्वासन देने का भरोसा दिलाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें