– आज कोर्ट से निकाल सकती है वारंट – रविवार को भी अतुल्य के घर पहुंची सीबीआइ- भूमि माफियाओं पर हत्या का शक- संयुक्त निदेशक कर रहे है मामले की मॉनिटरिंग वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: नवरूणा हत्याकांड में मंगलवार तक शहर में सीबीआइ रहेगी. रविवार को भी सीबीआइ की टीम गोपनीय तरीके से कई बिंदुओं पर जांच की. दोपहर ढ़ाई बजे के आसपास सीबीआइ के दो अधिकारी अतुल्य चक्रवर्ती से मिलने पहुंचे. उनसे थोड़ी देर तक बातचीत कर पैदल ही लौट गये. माना जा रहा है कि नवरूणा हत्याकांड की गुत्थी सीबीआइ सुलझा चुकी है. जल्द ही इस केस में कुछ महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां हो सकती है. वही सोमवार को कोर्ट में सीबीआइ के आवेदन देने की भी संभावना है. सीबीआइ टीम कोर्ट में वारंट निर्गत करने के लिए आवेदन दे सकती है. इधर, रविवार की रात से ही सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम प्रभारी एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में शहर पहुंच गयी थी. टीम के सदस्य नवरूणा के परिजनों से मिलने के बाद छानबीन में जुटी गयी है. भूमि माफियाओं में हड़कंप सीबीआइ के नवरूणा हत्याकांड में फिर से शहर पहुंचने पर भूमि माफियाओं के बीच हड़कंप है. नवरूणा के माता-पिता ने भी पूर्व में कोर्ट में आवेदन देकर कई भूमि माफियाओं, सफेदपोश व अधिकारियों के खिलाफ उनकी संलिप्तता की बात बतायी थी. सीबीआइ ने उस बिंदु पर भी गहराई से जांच की है. हालांकि सीबीआइ के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है. घटना के बाद से ही इस मामले के पीछे करोड़ों की जमीन का मामला सामने आया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
नवरूणा हत्याकांड : मंगलवार तक शहर में सीबीआइ
– आज कोर्ट से निकाल सकती है वारंट – रविवार को भी अतुल्य के घर पहुंची सीबीआइ- भूमि माफियाओं पर हत्या का शक- संयुक्त निदेशक कर रहे है मामले की मॉनिटरिंग वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: नवरूणा हत्याकांड में मंगलवार तक शहर में सीबीआइ रहेगी. रविवार को भी सीबीआइ की टीम गोपनीय तरीके से कई बिंदुओं पर जांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement