17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समन्वयवादी विचारों के प्रतिमूर्ति थे ललित बाबू

मुजफ्फरपुर: स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र समन्वयवादी विचारों की प्रतिमूर्ति थे. उनकी वाणी एवं चिंतनधारा में मानवीय मूल्यों पर आधारित आध्यात्मिक परंपरा का आभाष मिलता था. हालांकि वे लोकहित कठोर-से-कठोर निर्णय लेने में भी नहीं हिचकते थे. कोई भी बाधा उन्हें अपने कर्तव्य पथ से विमुख नहीं कर सकी. यह बातें एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस […]

मुजफ्फरपुर: स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र समन्वयवादी विचारों की प्रतिमूर्ति थे. उनकी वाणी एवं चिंतनधारा में मानवीय मूल्यों पर आधारित आध्यात्मिक परंपरा का आभाष मिलता था. हालांकि वे लोकहित कठोर-से-कठोर निर्णय लेने में भी नहीं हिचकते थे. कोई भी बाधा उन्हें अपने कर्तव्य पथ से विमुख नहीं कर सकी.

यह बातें एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के प्रभारी प्राध्यापक डॉ श्याम आनंद झा ने कही. वे शनिवार को कॉलेज में स्वर्गीय ललित बाबू के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ललित बाबू जन सहयोग से योजनाओं के संपादन के हिमायती थे. यह उनकी कल्पनाशक्ति व पीड़ित मानव के दु:ख-दर्द के प्रति संवेदना ही थी, जिसके कारण उन्होंने विनाशकारी कोशी नदी पर नियंत्रण के लिए प्रयास शुरू किया. बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए भी उन्होंने काफी प्रयास किया. उन्होंने कई योजनाएं भी बनायी, जिसमें कई तो पूरे हुए, जबकि कई उनकी हत्या के कारण अधूरे रह गये. मिथिला की चित्रकला व मधुबनी पेंटिंग के प्रचार-प्रसार के लिए भी उन्होंने काफी काम किया. कुलसचिव डॉ कुमार शरतेंदु शेखर ने कॉलेज की स्थापना को स्वर्गीय मिश्र की दूरदर्शिता का ही परिणाम बताया. उन्होंने कहा, यह उनकी ही प्रेरणा थी कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने इसकी स्थापना की. मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक व कर्मी थे.

शिक्षक व कर्मी के निधन पर शोक

मुजफ्फरपुर. एलएस कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन हुआ. इसमें भौतिकी विभाग के पूर्व प्रध्यापक डॉ केआर चटर्जी, वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ मदन मोहन सिन्हा व कॉलेज के अनुसेवक अमरनाथ राय के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया. शोक प्रकट करने वालों में डॉ नित्यानंद शर्मा, डॉ अनिल सिंह, डॉ अवधेश कुमार, डॉ बीएस झा, डॉ प्रमोद , डॉ गजेंद्र कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ एनएन मिश्र, डॉ सतीश कुमार, डॉ ललित किशोर शामिल हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें