मुजफ्फरपुर : भाजपा विधि एवं विधायी प्रकोष्ठ का गठन गुरुवार कर दिया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार के उपस्थिति में हुए बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रत्नेश्वरेद्र शाही ने किया. जिसमें पूर्व जिलध्यक्ष जय प्रकाश सहाय, प्रकाश चंद्र सिन्हा, अजय कुमार पप्पू, रणधीर कुमार, सुभाष तिवारी एवं अजय कुमार उपस्थित थे.
नव गठित प्रकोष्ठ में प्रकाश चंद्र सिन्हा, नवल किशोर गोस्वामी, किरण कुमारी राय अमिताभ सहाय को उपाध्यक्ष, स्वेता कुमारी, अतुल कुमार, राखी कुमारी हेरम्ब कमल ब्रम्हचारी, रणधीर कुमार को मंत्री , अतुल कुमार पप्पू को कार्यालय मंत्री एवं सुभाष तिवारी को प्रेस प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा कार्य समिति में 12 सदस्यों को रखा गया है. विशेष आमंत्रित एवं स्थायी आमंत्रित सदस्य भी बनाये गये है.