18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

कटरा. प्रखंड के यजुआयर उच्च विद्यालय के मैदान में गुरुवार को अठवां अलीक लाल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला पार्षद अर्चना ठाकुर ने की. टूर्नामेंट के पहले मैच में मधुकौली की टीम ने राजीव एलेवन को 25 रनों से पराजित किया. मैन ऑफ द मैच मुकेश कुमार को दिया गया. मौके पर मुखिया नवीन ठाकुर, […]

कटरा. प्रखंड के यजुआयर उच्च विद्यालय के मैदान में गुरुवार को अठवां अलीक लाल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला पार्षद अर्चना ठाकुर ने की. टूर्नामेंट के पहले मैच में मधुकौली की टीम ने राजीव एलेवन को 25 रनों से पराजित किया. मैन ऑफ द मैच मुकेश कुमार को दिया गया. मौके पर मुखिया नवीन ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष बाबू साहेब ठाकुर, नीरज ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे. कटरा में कंबल वितरण कटरा. प्रखंड के प्रावि यजुआर में गुरुवार को पैक्स अध्यक्ष बाबू साहेब ठाकुर ने गुरुवार को शिविर लगा कर 200 गरीबों के बीच कंबल वितरित किया. इसका उद्घाटन जिला पार्षद अर्चना ठाकुर ने किया. मौके पर सरपंच महवीर झा, नरीज ठाकुर, बहुजन ठाकुर, सहित कई लोग मौजूद थे. नव वर्षकुढ़नी. नव वर्ष पर प्रखंड में उत्सवी माहौल रहा. डीजे के धुन पर थिरकते युवओं ने जमकर अतिशबाजी की. वहीं प्रखंड के कई स्थानों पर लोगों ने पिकनिक मनाया. खासकर बच्चों में नये वर्ष को ले खासा उत्साह देखा गया. गुरुवार होने के कारण मांस व मछल्ली की दुकानों पर कम भीड़ देखी गयी. हालांकि दूध के लिए लोग भटकते रहे. शराब की दुकान पर अहले सुबह से देर रात तक भीड़ लगी रही. पुलिस दिन भी मुस्तैद रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें