18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह 8 बजे से पहले मुख्य सड़कों से उठेगा कूड़ा

मुजफ्फरपुर: शहर के वार्डो में सुबह 8 बजे से पहले मेन सड़कों से निगम के सफाई कर्मी कूड़ा उठाव कर लेंगे. बुधवार को नगर निगम कार्यालय में महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंचल-8 के सफाई कार्यो की समीक्षा की गयी, जिसमें अंचल निरीक्षक व वार्ड जमादार को कई निर्देश दिया गया. वार्ड पार्षद […]

मुजफ्फरपुर: शहर के वार्डो में सुबह 8 बजे से पहले मेन सड़कों से निगम के सफाई कर्मी कूड़ा उठाव कर लेंगे. बुधवार को नगर निगम कार्यालय में महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंचल-8 के सफाई कार्यो की समीक्षा की गयी, जिसमें अंचल निरीक्षक व वार्ड जमादार को कई निर्देश दिया गया.

वार्ड पार्षद की शिकायत पर वार्ड-10 के जमादार को वार्ड-26 में व वार्ड-26 के जमादार को वार्ड-10 में स्थानांतरित किया गया. वहीं हर हाल में वार्डो में द्वितीय पाली में सफाई कराने का निर्देश दिया गया है. बैठक में उपस्थित पार्षदों ने कहा की वार्ड में ठेला व हाथ ठेला की कमी है. जिसके कारण सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है. जिस पर महापौर ने कूड़ा उठाव के लिए ठेला उपलब्ध कराने की बात कही.

इसके साथ ही बैठक में निगम के नाला व सड़कों पर अवैध निर्माण कराने का मामला सामने आया. सभी अंचल निरीक्षकों व जमादार को मोहल्ले में कहीं भी नाला व सड़कों पर चल रहे अवैध निर्माण की सूचना अविलंब निगम प्रशासन को कराने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि शहर में बिगड़ रही सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए महापौर वर्षा सिंह ने अंचलवार सफाई कार्यो की समीक्षा के लिए तिथि निर्धारित कर दिया है. बैठक में उपमहापौर सैयद माजिद हुसैन, नगर आयुक्त सीता चौधरी, पार्षद राजा विनीत कुमार, रिजवाना खातून, कृष्ण कुमार साह, संजय पासवान के साथ अंचल निरीक्षक व वार्ड जमादार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें