मुजफ्फरपुर: स्थानीय अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-2 में टेंडर के दौरान ठेकेदारों ने जम कर उत्पात मचाया. टेंडर बॉक्स को तोड़ कर उसमें पानी भी डाल दिया. बाद में पुलिस पहुंची व चार लोगों को हिरासत में लिया. इस संबंध में सहायक अभियंता रामदेव पासवान ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, सांसद व विधायक कोष की राशि से योजनाओं के 51 ग्रुप का टेंडर गुरुवार को एक बजे तक गिराना था, फिर 1:15 बजे टेंडर खोला जाना था. टेंडर पीआइआर व अधीक्षण अभियंता रामप्रवेश सिंह के संयुक्त भवन स्थित कार्यालय में डाला जा रहा था.
इसके साथ ही इसका टेंडर चीफ इंजीनियर पटना के कार्यालय में भी डाला गया. टेंडर तीन जगह डालने का प्रावधान है. इन योजनाओं में पुस्तकालय, सामुदायिक विकास भवन, चबूतरा, छोटी-छोटी सड़कों (पीसीसी) का निर्माण होना है. बताया जाता है कि कुछ संवेदकों ने कम दर पर टेंडर डाल दिया. इसकी सूचना पर संवेदकों ने पहले हंगामा किया. इसके बाद पुलिस आयी व फिर से टेंडर डालने का कार्य शुरू हुआ.
टेंडर डाले जाने के बाद अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के टेंडर बॉक्स को पीआइआर में ले आया गया. जहां कुछ दबंग संवेदक पहुंच गये. उन्होंने जबरन टेंडर बॉक्स छीन कर उसे तोड़ डाला व उसमें पानी डाल दिया. इतने में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हंगामा मचा रहे लोगों पर लाठियां भी चटकायी. चार लोगों को हिरासत में भी लिया गया. उनसे देर रात तक पूछताछ की जा रही है.
सहायक अभियंता रामदेव पासवान ने नगर थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कराये प्राथमिकी में बताया है कि कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने टेंडर के दौरान बाधा पहुंचायी. टेंडर बॉक्स को तोड़ कर उसमें पानी डाल दिया व उत्पात मचाया.