23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात पांच दुकानों पर चोरों का धावा

मुजफ्फरपुर: चोरों ने पुलिस की शिथिल गश्ती का फायदा उठाते हुए मिठनपुरा व काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पांच दुकानों पर बुधवार की रात धावा बोलते हुए नगद समेत लाखों का माल गायब कर दिया. कल्ब रोड स्थित सेनेटरी व बिजली दुकान से साढे तीन लाख से अधिक संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. वही एमडीडीएम […]

मुजफ्फरपुर: चोरों ने पुलिस की शिथिल गश्ती का फायदा उठाते हुए मिठनपुरा व काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पांच दुकानों पर बुधवार की रात धावा बोलते हुए नगद समेत लाखों का माल गायब कर दिया. कल्ब रोड स्थित सेनेटरी व बिजली दुकान से साढे तीन लाख से अधिक संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. वही एमडीडीएम के सामने एक पार्षद के बुटिक दुकान में भी चोरी करने का प्रयास किया गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, एमडीडीएम के सामने विकास कुमार की भवानी टाइल्स नाम से सेनेटरी की दुकान है. बुधवार की रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर तीन लाख रुपये मूल्य का सेनेटरी फिटिंग्स का माल गायब कर दिया.

विकास का कहना था कि गुरुवार की सुबह दुकान के बाहर सामान फेंके जाने पर पड़ोस के एक व्यक्ति ने उन्हें चोरी की जानकारी दी. सूचना मिलते ही वह भाग कर दुकान पहुंचे. चोरों ने उनके दुकान से ब्रांडेड कंपनी की नल, शावर समेत उनका खाता बही भी उठा ले गये.

वही पास के ही सुनील कुमार के बिजली दुकान शिवम इलेक्ट्रिक सेंटर से 60 हजार रुपये का सामान गायब कर दिया.उनके दुकान से 10 हजार रुपये नगद समेत तार,पंखा,सीएफएल मोटर पंप सहित कई सामान की चोरी कर ली. चोरों ने दोनों दुकान से सटे एक साइकिल दुकान व पार्षद के बुटिक दुकान में भी चोरी करने का प्रयास किया. वही काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला नाका के समीप नरेश निर्मल की सौंदर्य श्री दुकान का शटर तोड़ दिया. लेकिन दुकान से एक भी सामान की चोर नहीं ले जा पाये. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की.

शिथिल गश्ती का उठाया फायदा
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पॉश इलाकों में एक कल्ब रोड में चोरों ने एक साथ चार दुकान का शटर तोड़ कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. दुकानदार विकास का कहना है कि गश्ती सही तरीके से नहीं होने के कारण मुख्य सड़क से सटे दुकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरी की लगातार बढती घटना से व्यवसायी वर्ग चितिंत है. एक क्षण में पूरी पूंजी पर चोर हाथ साफ कर दे रहे है. वही एक भी मामले में उद्भेदन नहीं हो पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें