— तालिमी मरकज व टोला सेवकबहाली मामले में बीइओ व बीडीओ से विवाद — जनप्रतिनिधियों ने डीएम से मिलकर बीइओ की शिकायत करने का निर्णय लिया मड़वन. प्रखंड के गांधी जानकी उच्च विद्यालय भटौना परिसर में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में मुखिया व पंसस की बैठक हुई. बैठक में स्थानीय बीडीओ पर बीइओ शारदा कुमारी की ओर से लगाये गये झूठे आरोपों की निंदा की गयी. साथ ही बीइओ के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी. मुखिया लालबाबू अंसारी सैयद जान, मुखिया संघ अध्यक्ष उमेश महतो फुलकुमारी देवी, इंदु देवी, उमाशंकर राय, लालमुनी देवी, पंसस प्रियरंजन कुमार, मो नईम, मो कलीम आदि ने बताया कि तालिमी मरकज व टोला सेवकबहाली के लिए आवेदन जमा के अंतिम दिन जब आवेदक बीआरसी में आवेदन जमा कराने पहुंचते तो वहां कोई कर्मी मौजूद नहीं था. न आवेदन फॉर्म जमा लिया जा रहा था. आवेदकों ने बीआरसी में हंगामा कर इसकी सूचना बीडीओ को दी. बीडीओ ने सभी को समझा कर मामला शांत कराया. दूसरे दिन बीइओ से मिलकर इस मामले की जानकारी ली. जहां मामला सत्य पाया गया. बीडीओ ने बीइओ को दुबारा ऐसा गलती नहीं कराने की हिदायत दी. लेकिन बीइओ ने अपनी गलती छुपाने के लिए बीडीओ पर झूठा आरोप लगाकर अधिकारियों से शिकायत की है. जनप्रतिनिधियों ने डीएम से मिलकर बीइओ को कार्यकलाप की शिकायत करने का निर्णय लिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मड़वन बीडीओ के पक्ष में उतरे जनप्रतिनिधि
— तालिमी मरकज व टोला सेवकबहाली मामले में बीइओ व बीडीओ से विवाद — जनप्रतिनिधियों ने डीएम से मिलकर बीइओ की शिकायत करने का निर्णय लिया मड़वन. प्रखंड के गांधी जानकी उच्च विद्यालय भटौना परिसर में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में मुखिया व पंसस की बैठक हुई. बैठक में स्थानीय बीडीओ पर बीइओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement