21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी क्षेत्र में बनेगा 132 केवीए का ग्रिड

* जिला सतर्कता व निगरानी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय मुजफ्फरपुर : पश्चिमी क्षेत्र में 132 केवीए का ग्रिड बनेगा. जिला सतर्कता व निगरानी समिति की बैठक में शुक्रवार को यह निर्णय लिया गया. सांसद सह निगरानी समिति के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई बैठक में इसके प्रस्ताव […]

* जिला सतर्कता निगरानी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

मुजफ्फरपुर : पश्चिमी क्षेत्र में 132 केवीए का ग्रिड बनेगा. जिला सतर्कता निगरानी समिति की बैठक में शुक्रवार को यह निर्णय लिया गया. सांसद सह निगरानी समिति के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई बैठक में इसके प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. बताया गया कि जिले के पश्चिमी इलाके में बिजली उपलब्ध रहते हुए भी ब्लैक आउट की स्थिति बनी रहती है. 33 केवीए फीडर की दूरी अधिक होने से बारबार तार टूटता है. इससे लोगों को परेशानी होती है.

बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली समस्या को प्रमुखता से उठाया गया. विधायकों ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना को फ्लॉप बताते हुए कहा कि बिजली के नाम पर गांव में पोल तार लगे हैं. बिजली कनेक्शन बिल वसूली के माध्यम से गरीबों का शोषण किया जा रहा है.

बैठक में बरुराज विधायक बज्र किशोर सिंह, नगर विधायक सुरेश शर्मा, कांटी विधायक अजीत कुमार, गायघाट विधायक वीणा देवी, एमएलसी दिनेश सिंह के साथ डीएम अनुपम कुमार, डीडीसी प्रणव कुमार आदि मौजूद थे.


* सभी
जले ट्रांसफॉर्मर बदलें

कांटी विधायक अजीत कुमार ने पावर ग्रिड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना की स्थिति ठीक नहीं है. अधिकांश टुल्लू ट्रांसफॉर्मर जले हुए हैं. इस पर समिति अध्यक्ष सह सांसद ने सभी जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने का निर्देश दिया. 16 40 केवीए के ट्रांसफॉर्मरों को चरणबद्ध तरीके से रीवाइज्ड प्राक्कलन के माध्यम से बदलने सभी बीपीएल, एपीएल परिवार को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने को कहा गया.


* अधूरे
पुल का होगा निर्माण

पीएच ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रही सड़क को जोड़ने वाली वैसे पुल पुलिया, जिसका निर्माण छूट गया है. उसका डीपीआर तैयार कर मंजूरी के लिए आरइओ के पास भेजने के निर्देश दिये.

विकलांगों को रोजगार के सवाल पर एलडीएम ने बताया कि बिना गारंटी के 25 हजार तक आठवीं पास को 25 लाख का लोन उपलब्ध कराया जा सकता है. ग्रामीण क्षेत्र में 2000 तक की आबादी पर बैंक शाखा खोलने पर विचारविमर्श किया गया. सांसद ने सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत चलायी जा रही योजना का लाभ सभी को समय पर दिलाने को कहा गया.


* पावर
ग्रिड की कार्यप्रणाली पर कांटी विधायक ने उठाया सवाल

* जले टुल्लू ट्रांसफॉर्मर को बदलने की उठी मांग

* वर्ष 2000 की आबादी पर खोली जाये बैंक शाखा


पताही
कोल्ड स्टोर के पास पुलिस लुटेरों के बीच फायरिंग

मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के पताही कोल्ड स्टोर के समीप ट्रक लूट कर भाग रहे अपराधियों पुलिस के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि अपराध कर्मी वहां से भाग निकले पुलिस ने लूट की माल सहित ट्रक को जब्त कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें