मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय खंड के ऑनर्स व सामान्य विषय का प्रैक्टिकल एक्जाम 23 जुलाई से होगा. शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर दिया है. परीक्षा के लिए 23 केंद्र बनाये गये है.
इसमें सबसे ज्यादा केंद्र मुजफ्फरपुर जिला में बनाया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ सिंह ने बताया कि एलएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एलएस कॉलेज भौतिकी, केमेस्ट्री, जंतु विज्ञान, बॉटनी, मनोविज्ञान व इलेक्ट्रॉनिक्स का केंद्र बनाया गया है. इसके अलावा सीतामढ़ी जिले के सभी कॉलेजों का भौतिकी, केमेस्ट्री व बॉटनी का, मुजफ्फरपुर जिले के सभी संबद्धता प्राप्त कॉलेज के जंतु विज्ञान, मुजफ्फरपुर जिला के सभी कॉलेजों का बॉटनी, मुजफ्फरपुर जिले के शेष बचे अंगीभूत कॉलेज के मनोविज्ञान एवं डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज का इलेक्ट्रॉनिक्स विषय का केंद्र बनाया गया है.
आरडीएस कॉलेज में आरडीएस कॉलेज का भौतिकी, केमेस्ट्री, जंतु विज्ञान, मनोविज्ञान व भूगोल, मुजफ्फरपुर जिले के शेष सभी कॉलेजों का भौतिकी, केमेस्ट्री व जंतु विज्ञान व मनोविज्ञान एवं बिहार विवि के सभी कॉलेजों के भूगोल विषय का केंद्र बनाया गया है. एमडीडीएम कॉलेज में एमडीडीएम कॉलेज के भौतिकी, केमेस्ट्री, बॉटनी, जुलॉजी, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान व भूगोल एवं मुजफ्फरपुर जिले के बाकी सभी शेष कॉलेजों के होम साइंस का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
आरबीबीएम कॉलेज में आरबीबीएम कॉलेज के मनोविज्ञान, होम साइंस, भौतिकी, केमेस्ट्री, बॉटनी व जूलॉजी, मुजफ्फरपुर जिले के सभी संबद्धता प्राप्त कॉलेज के होम साइंस एवं विवि के सभी कॉलेजों के म्यूजिक विषय का केंद्र बनाया गया है.
नीतीश्वर कॉलेज में नीतीश्वर कॉलेज व एसएनएस कॉलेज के मनोविज्ञान तथा एमएसकेबी कॉलेज में एमएसकेबी कॉलेज के होम साइंस विषय का केंद्र बनाया गया है. एसआरपीएस कॉलेज जैतपुर में मनोविज्ञान विषय के एसआरपीएस कॉलेज जैतपुर, आरएसएस कॉलेज चोचहां, सीएन कॉलेज साहेबगंज का केंद्र बनाया गया है.
* मुजफ्फरपुर जिले में बनाये गये आठ परीक्षा केंद्र
* वैशाली में पांच, मोतिहारी में छह व बेतिया, सीतामढ़ी में बनाये दो–दो केंद्र