फोटो :: दीपक- विवि मैथिली विभाग में आयोजित समारोह में मिला सम्मान- प्रत्येक साल 22 दिसंबर को मैथिली के एक विद्वान को दिया जायेगा यह सम्मानसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के मैथिली विभाग की ओर से तिलका मांझी विवि भागलपुर के मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ केशकर ठाकुर को प्रथम पंडित डॉ वैद्यनाथ झा मैथिली सम्मान से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान सोमवार को मैथिली भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल किये जाने की याद में आयोजित मैथिली दिवस समारोह में प्रदान किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ अमरनाथ झा ने उन्हें सम्मान पत्र के साथ अंगवस्त्र व पाग देकर सम्मानित किया. विभागाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को विभाग की ओर से यह सम्मान मैथिली भाषा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले एक व्यक्ति को दिया जायेगा. मौके पर पंडित डॉ केशकर झा ने कहा, स्वर्गीय पंडित डॉ वैद्यनाथ झा संस्कृत व मैथिली के मनीषी थे. उनके नाम पर सम्मान मिलना उनके लिए गौरव की बात है. उन्होंने मैथिली भाषा के विद्वानों व शोधार्थियों से इस भाषा के सकारात्मक प्रचार के लिए आगे आने का आह्वान किया. समारोह को विवि रू सी भाषा विभागाध्यक्ष डॉ सदाशिव खबाड़े, मैथिली विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ कमला चौधरी, डॉ अरुण कुमार, डॉ इंदुधर झा, डॉ प्रवीण मिश्र सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.
Advertisement
डॉ केशकर झा को पंडित वैद्यनाथ झा मैथिली सम्मान
फोटो :: दीपक- विवि मैथिली विभाग में आयोजित समारोह में मिला सम्मान- प्रत्येक साल 22 दिसंबर को मैथिली के एक विद्वान को दिया जायेगा यह सम्मानसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के मैथिली विभाग की ओर से तिलका मांझी विवि भागलपुर के मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ केशकर ठाकुर को प्रथम पंडित डॉ वैद्यनाथ झा मैथिली सम्मान से सम्मानित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement