21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

्नराम का हुआ राज्याभिषेक, खेली गई होली

मुजफ्फरपुर. सुतापट्टी स्थित सालासर मंदिर में नौ दिनों से चल रहे संगीतमय राम चरित मानस पाठ का समापन रविवार को हो गया. संत राम अवतार त्यागी ने कहा, वनवास से लौटने के बाद अयोध्या में खुशी लौट गयी. राम के लौटने के बाद प्रजा में फूल की होली खेली गई. जैसे ही फूल की होली […]

मुजफ्फरपुर. सुतापट्टी स्थित सालासर मंदिर में नौ दिनों से चल रहे संगीतमय राम चरित मानस पाठ का समापन रविवार को हो गया. संत राम अवतार त्यागी ने कहा, वनवास से लौटने के बाद अयोध्या में खुशी लौट गयी. राम के लौटने के बाद प्रजा में फूल की होली खेली गई. जैसे ही फूल की होली शुरू हुई पूरा मंदिर का माहौल ही बदल गया. तो मंदिर में भक्त झूमने लगे. इसके बाद कथा का समापन हुआ. अंतिम दिन मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने मंदिर पहुंच कर आर्शीवाद लिया. इस मौके पर छवि राम, संत दास, सच्चा बाबा, प्रिया प्रियतम दास ने भी सहयोग दिया. कार्यक्रम के संयोजक दीपक पोद्धार, अंबिका ढंढारिया, नवल सुरेका, पुरुषोत्तमपुर पोद्धार, मनोज सरौद, श्याम जी भिनसारिया, गोविंद जी सीवानी ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें