21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवी की राशि का फंडिंग करने वाला दिनेश धराया

मीनापुर : नक्सलियों को फंडिंग करने वाले नक्सली दिनेश कुमार उर्फ आजाद गांधी को पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. वह गायघाट थाना के बेनीवाद ओपी के मसहा गांव का रहने वाला है. एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, मीनापुर थानाध्यक्ष मदन कुमार सिंह व बेनीबाद ओपी पुलिस ने उसे नाटकीय अंदाज में बेनीवाद […]

मीनापुर : नक्सलियों को फंडिंग करने वाले नक्सली दिनेश कुमार उर्फ आजाद गांधी को पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. वह गायघाट थाना के बेनीवाद ओपी के मसहा गांव का रहने वाला है. एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, मीनापुर थानाध्यक्ष मदन कुमार सिंह व बेनीबाद ओपी पुलिस ने उसे नाटकीय अंदाज में बेनीवाद के कटरा मोड़ से दबोच लिया.
बताया जाता है कि गायघाट में दिनेश का पंजाब नेशनल बैंक में खाता है. उसी खाते में लेवी की राशि भेजी जाती है. उत्तर बिहार में नक्सलियों के लेवी के पैसे उसके खाते में ही भेजा जाता है. ईंट-भट्टा के मालिक भी उसी के खाते में राशि जमा करते थे. जेल से भी नक्सलियों के मांगे गये लेवी का पैसे दिनेश के खाते में जाता था. पैसे को दिनेश के खाते से निकाल कर उसे नक्सली गतिविधियों में खर्च किया जाता था. विगत सप्ताह गिरफ्तार की गयी भारती समेत आठ नक्सलियों को दिनेश ने फंडिंग की थी.
भारती समेत कई नक्सलियों ने निकाले पैसे
थानाध्यक्ष मदन कुमार सिंह ने बताया कि खाते से भारती समेत कई नक्सलियों ने पैसे की निकासी की है. इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं. पैन नंबर से बचने के लिए खाते में लेवी के रुपये छोटे-छोटे राशियों में जमा किये जाते थे. दिनेश के खाते में साहेबगंज, पारू व उत्तर बिहार के कई जिलों से लेवी का पैसा पहुंचता था. पुलिस ने दिनेश के खाते को फ्रिज कर दिया है. महिला चेतना मंच की संयोजिका भारती की सभा में दिनेश को अक्सर देखा जाता था. जुब्बा सहनी की परपोती की शादी में दिनेश को लैपटॉप से वीडियोग्राफी करते देखा गया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें