फोटो:: विवि का लोगो- कुलपति की मंजूरी के बाद निदेशालय ने जारी की सूची- प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार दो विषयों के होंगे कोर्स को-ऑर्डिनेटरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में शुरू होने जा रहे एमफिल कोर्स के लिए कोर्स को-ऑर्डिनेटर के नामों की घोषणा कर दी गयी है. कुल 21 विषयों के लिए 20 कोर्स को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किये गये हैं. निदेशालय के प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार लाइब्रेरी साइंस के साथ-साथ एजुकेशन के भी कोर्स को-ऑर्डिनेटर बनाये गये हैं. इसके अलावा इतिहास विषय का डॉ पंकज कुमार राय को, अर्थशास्त्र का डॉ शोभेन सेन गुप्ता को, गणित का डॉ अजय कुमार को, मनोविज्ञान का डॉ रत्नेश मिश्रा को, वाणिज्य का डॉ आरके श्रीवास्तव को, हिंदी का डॉ सतीश कुमार राय को, भौतिकी का डॉ ललन झा को, रसायन का डॉ एके श्रीवास्तव को, वनस्पति विज्ञान का डॉ राजीव बिमल को, जंतु विज्ञान का डॉ शिवानंद सिंह को, राजनीति विज्ञान का डॉ उपेंद्र मिश्रा को, गृह विज्ञान का डॉ संगीता कुमारी को, अंग्रेजी का डॉ जीके ठाकुर को, समाजशास्त्र का डॉ अजय कुमार सिंह को, भूगोल का डॉ कमलेश प्रसाद को, उर्दू का डॉ सैयद अली जाफर को, कंप्यूटर साइंस का डॉ पंकज कुमार को व मैनेजमेंट का डॉ सीकेएल दास को कोर्स को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. यह जानकारी प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि शिक्षकों के नाम का पैनल भी तैयार किया जा रहा है. कुलपति की मंजूरी के बाद उसे जारी कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि एमफिल की कक्षाएं विवि पीजी विभागों में ही चलेगी. इसमें नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा चार जनवरी को होनी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एमफिल के 21 विषयों के कोर्स को-ऑर्डिनेटर तय
फोटो:: विवि का लोगो- कुलपति की मंजूरी के बाद निदेशालय ने जारी की सूची- प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार दो विषयों के होंगे कोर्स को-ऑर्डिनेटरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में शुरू होने जा रहे एमफिल कोर्स के लिए कोर्स को-ऑर्डिनेटर के नामों की घोषणा कर दी गयी है. कुल 21 विषयों के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement