17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीर को लहूलुहान कर निकाला जंजीरी मातम

मोमिनो शाहे यमन का चेहल्लुम खेमाईपट्टी करबला पर उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़चेहल्लुम पर निकला ताजिया बना आकर्षण का केंद्र फोटोमीनापुर. ‘ कहा हुसैन ने अपना गला कटा देंेगे, खुदा की राह में घर बार हम अपना लूटा देंगे’ नवाहख्वानी के साथ ही खेमाइपट्टी गांव के शिया समुदाय के मुसलमानों ने रविवार को जंजीरी मातम निकाला. […]

मोमिनो शाहे यमन का चेहल्लुम खेमाईपट्टी करबला पर उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़चेहल्लुम पर निकला ताजिया बना आकर्षण का केंद्र फोटोमीनापुर. ‘ कहा हुसैन ने अपना गला कटा देंेगे, खुदा की राह में घर बार हम अपना लूटा देंगे’ नवाहख्वानी के साथ ही खेमाइपट्टी गांव के शिया समुदाय के मुसलमानों ने रविवार को जंजीरी मातम निकाला. मुहर्रम के चालीसवें दिन यानी चेहल्लुम के अवसर पर पूर्व मुखिया सैयद हसन इमाम उर्फ भोनू के आवास पर शिया समुदाय के लोगों ने जंजीर, कमां व ब्लेड से शरीर को लहूलुहान कर दिया. सैयद नकी इमाम ने जैसे ही मोमिनो शाहे यमन का आज चेहल्लुम हो गया नवाहख्वानी पढ़ा खून से लथपथ शरीर को देखकर पूरा माहौल गमगीन हो उठा. बाद में खेमाइपट्टी स्थित लाला नट के करबला पर आयोजित ताजिया मिलन मेले में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान रंग-बिरंगे ताजिया आकर्षण केंद्र रहे. कई अखाड़ों से ताजिया खेमाइपट्टी करबला पहुंचा. मौके पर सैयद हसन इमाम, सैयद हुसैन इमाम, सैयद अनवर इमाम, सैयद अली इमाम, फज्जाद इमाम, मोहम्मद इमाम मौजूद थे. मेले में थानाध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में जमादार बबन प्रधान व पुलिस बल व्यवस्था में जुट थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें