मुजफ्फरपुर: ब्रह्नापुरा स्थित सरस्वती नर्सिग होम में गुरुवार को मरीज की मौत हो जाने पर परिजनों ने नर्सिग होम में जम कर हंगामा किया. मौके पर पहुंची ब्रrापुरा पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. हालांकि बाद में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस से बिना पोस्टमार्टम कराये शव को वापस परिजनों को सौंप दिया.
इस मामले में परिजनों की ओर से गलत इलाज के लिए डॉक्टर पर प्राथमिकी नहीं की गयी है. हालांकि नर्सिग होम में जब घटना घटी तो परिजन आक्रोशित थे. उनका कहना था कि डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद ने गलत इलाज किया है. परिजनों का कहना था कि डॉक्टर के लिखे इंजेक्शन देने के तुरंत बाद ही मरीज महेश साह की मृत्यु हो गयी.
जानकारी हो कि कांटी थाना के सदातपुर गांव निवासी 40 वर्षीय महेश साह को सीने में दर्द होने के कारण सरस्वती नर्सिग होम में डॉ रामजी प्रसाद से इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन नर्सिंग होम में डॉ प्रसाद के नहीं रहने के कारण उनके पुत्र डॉ सत्येंद्र कुमार ने मरीज महेश की जांच की. उन्होंने पुरजे पर पैंट्रोपराजोन इंजेक्शन लिखा. इंजेक्शन पड़ने के बाद ही मरीज बेचैन हो गया. थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि डॉ सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मरीज दिल की बीमारी से पीड़ित था. इलाज के दौरान ही उसे दिल का दौरा पड़ा. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी.