प्रतिनिधि, गायघाट थानांतर्गत दो अलग-अलग गांवों से नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. रामनगर गांव निवासी ने थाना में आवेदन दिया है कि उसकी नाबालिग पोती छह दिसंबर की शाम शौच के लिए घर से बाहर गई थी. लेकिन उसके बाद वह घर लौट कर नहीं आयी. लड़की के बाबा ने झपहां के सोनू कुमार पर शंका जाहिर किया है कि वह उसकी पोती को जबरन भगा ले गया है. सोनू रामनगर निवासी सत्यनारायण महतो का नाती है. उसने एक सप्ताह पूर्व अपने दो साथी परांती गांव निवासी राहुल व विजय के साथ उसकी पोती को धमकी दिया था कि वह उसे उठा कर ले जायेगा. सोनू द्वारा बराबर छेड़छाड़ करने की बात भी उसने थाना को बतायी है. इधर दूसरी ओर शिवदाहा गांव निवासी शंकर दास ने भी थाना में आवेदन दिया है कि उसके गांव का ही संतोष दास उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर कर भगा ले गया है. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. वैसे मामला दर्ज कर हर पहलू पर छानबीन की जा रही है.पोल्ट्री फार्म में लगी आग 50 हजार की संपत्ति राख गायघाट. थानांतर्गत कमरथू गांव में पोल्ट्री फार्म में बीती रात अचानक आग लगने से करीब पचास हजार रु पये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पोल्ट्री फार्म मालिक अविनाश कुमार ने थाना में आवेदन दिया है कि किसी अज्ञात ने उसके पोल्ट्री फार्म में आग लगा दी है. इस कारण पोल्ट्री फार्म के अंदर तीन सौ मुर्गा जल कर मर गये. इसके अलावा पूरा पोल्ट्री फार्म भी जल कर राख हो गया, जिससे उसे पचास हजार रु पये से अधिक का नुकसान हुआ है.
Advertisement
नाबालिक को भगा ले जाने का आरोप
प्रतिनिधि, गायघाट थानांतर्गत दो अलग-अलग गांवों से नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. रामनगर गांव निवासी ने थाना में आवेदन दिया है कि उसकी नाबालिग पोती छह दिसंबर की शाम शौच के लिए घर से बाहर गई थी. लेकिन उसके बाद वह घर लौट कर नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement