सीएस ने किया अस्पताल का निरीक्षण, फाइलों को अद्यतन करने में जुटे रहे कर्मचारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व एक बार फिर गुरुवार को सदर अस्पताल मे तैयारी का दौर चला. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण अस्पताल का निरीक्षण करते रहे तो कर्मचारी फाइलों के निष्पादन में जुटे रहे. जननी बाल सुरक्षा के तहत शाम पांच बजे तक महिलाओं के बीच राशि वितरित की गयी. प्रभारी मैनेजर उपेंद्र दास लाभान्वितों को दी गयी राशि का ब्योरा अद्यतन करने में जुटे रहे. वार्डों में भी डॉक्टरों ने दो बार निरीक्षण कर मरीजों का हाल चाल लिया. ताकि पूछताछ में मरीज यह बताये कि चिकित्सा व्यवस्था अच्छी है. एक सप्ताह बाद सदर अस्पताल परिसर में फिर ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया. साथ ही दो बार कूड़े का उठाव भी हुआ. नालों की सफाई भी की गयी. सीएस लगातार कर्मचारियों को दिशा निर्देशित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दोनों आ रहे हैं. अभी तक अस्पताल निरीक्षण का कार्यक्रम नहीं है. लेकिन अस्पताल को दुरुस्त कर लिया गया है.
Advertisement
सदर अस्पताल में दिन भर हुई सीएम के आगमन की तैयारी
सीएस ने किया अस्पताल का निरीक्षण, फाइलों को अद्यतन करने में जुटे रहे कर्मचारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व एक बार फिर गुरुवार को सदर अस्पताल मे तैयारी का दौर चला. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण अस्पताल का निरीक्षण करते रहे तो कर्मचारी फाइलों के निष्पादन में जुटे रहे. जननी बाल सुरक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement