शिक्षक नियोजन व पोशाक तथा छात्रवृत्ति योजना के अनुश्रवण के लिए दो दलों का गठनबिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक ने जारी किये निर्देशप्रतिनिधि, समस्तीपुर शिक्षक नियोजन, पोशाक व छात्रवृत्ति योजना में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक श्रीधर सी ने जिलों के अनुश्रवण के लिए दो दलों का गठन किया है़ इस दल के बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय को निर्देश जारी कर दिये गये हैं़ इन दोनों दलों द्वारा जिले में शिक्षक नियोजन व पोशाक व छात्रवृत्ति योजना पर पैनी नजर रखी जायेगी. कहीं से शिकायत मिलने पर वरीय अधिकारियों को सूचित करेंगे. जानकारी के अनुसार, शिक्षक नियुक्ति सबंधी कार्य तथा छात्रवृत्ति पोशाक वितरण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर से प्रतिदिन अनुश्रवण करने के लिए दो दलों का गठन किया गया है़ प्रथम दल का नाम शिक्षक नियुक्ति अनुश्रवण दल रखा गया है़ इसके लिये राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी व अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी को इसका प्रभारी बनाया गया है़ दूसरे दल में छात्रवृत्ति व पोशाक अनुश्रवण दल का गठन किया गया है़ दल प्रतिदिन जिलों की गतिविधियों का अनुश्रवण कर नोडल अफसर अपर राज्य परियोजना निदेशक राम शरणागत को प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रेषित करेंगे़ बता दें कि इसी माह में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण किया जाना है़ इधर हाल में बार बार कैंपों के माध्यम से शिक्षकों का नियोजन कराया जा रहा है़ इन कैंपों में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो सके इसके लिए सरकार ने इस प्रकार की दलों का गठन किया है़ बता दें कि नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए भी कार्रवाई तेज कर दी गयी है़
Advertisement
छात्रवृत्ति योजना का अनुश्रवण करेंगे राज्य स्तरीय पदाधिकारी
शिक्षक नियोजन व पोशाक तथा छात्रवृत्ति योजना के अनुश्रवण के लिए दो दलों का गठनबिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक ने जारी किये निर्देशप्रतिनिधि, समस्तीपुर शिक्षक नियोजन, पोशाक व छात्रवृत्ति योजना में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक श्रीधर सी ने जिलों के अनुश्रवण के लिए दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement