21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट वापसी को लेकर यूटीएस काउंटर पर हंगामा

मुजफ्फरपुर: एक जुलाई से टिकट वापसी को लेकर बदले नियम पर तीन दिनों से रोजाना यूटीएस काउंटर पर हंगामा हो रहा है. बुधवार को भी दर्जनों यात्री ने टिकट वापसी के नये नियम पर हंगामा कर दिया. हंगामा होने से कई बार काउंटर पर कार्य प्रभावित हो गया. दर्जनों यात्री एएसएम कार्यालय के पास पहुंच […]

मुजफ्फरपुर: एक जुलाई से टिकट वापसी को लेकर बदले नियम पर तीन दिनों से रोजाना यूटीएस काउंटर पर हंगामा हो रहा है. बुधवार को भी दर्जनों यात्री ने टिकट वापसी के नये नियम पर हंगामा कर दिया. हंगामा होने से कई बार काउंटर पर कार्य प्रभावित हो गया. दर्जनों यात्री एएसएम कार्यालय के पास पहुंच कर भी हंगामा किया.

स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह से मिल कर शिकायत दर्ज करायी. रेल कर्मचारियों का कहना था कि पूर्व में टिकट लेने के 24 घंटे के अंदर तक वापसी का नियम था. 1 जुलाई से टिकट लेने के तीन घंटे के अंदर ही वापस किया जा सकता है. वहीं टिकट वापस करने में राशि की कटौती भी की जा रही है. तीन दिनों से हंगामे की स्थिति पर एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी का कहना है कि रेल के नये नियम के मुताबिक काम हो रहा है. लोगों में जानकारी का अभाव है. गुरुवार को यात्रियों को नये नियम की जानकारी देने के लिए काउंटर के पास पोस्टर लगा दिया जायेगा.

टिकट बिचौलिया धराया
आरक्षण केंद्र से बुधवार को आरपीएफ ने तत्काल के लिए लगे कतार से एक टिकट बिचौलिये को धर दबोचा. उसके पास से तीन आरक्षण फार्म बरामद किया गया है. उसकी पहचान कांटी थाना क्षेत्र के असनगर निवासी रवि रंजन कुमार के रुप में हुई है. बताया जाता है कि वह दस दिन पूर्व से ही तत्काल टिकट के बिचौलिया के रूप में काम कर रहा था. जानकारी के अनुसार, बुधवार को आरपीएफ के दारोगा निहाल अहमद तत्काल के कतार में चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच तीन मांग पत्र रखे रवि रंजन को पकड़ लिया गया. गुरुवार को उसे जेल भेजा जायेगा. यहां बता दें कि इसके पूर्व रेलवे बोर्ड के टीम ने छापेमारी कर आकाश को 43 हजार रुपये के साथ पकड़ा था.

दो बाइक जब्त
रेलवे स्टेशन परिसर में अनाधिकृत रुप से दो बाइक को आरपीएफ ने जीआरपी के सहयोग से जब्त किया है. इधर, एक हफ्ते से दो बाइक की चोरी की घटना के बाद बुधवार को यह कार्रवाई की गयी है.

पवन एक्सप्रेस में अतिरिक्त एसी कोच की मांग
डीआरयूसीसी के सदस्य जय प्रकाश अग्रवाल गुरुवार को होने वाली बैठक में मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस में अतिरिक्त थ्री एसी कोच लगाने, जंकशन पर स्वाचालित सीढी चालू करने, श्रमिक एक्सप्रेस में एसी टू का कोटा देने, यशवंतपुर एक्सप्रेस का फेरा बढाने, ज्ञान गंगा एक्सप्रेस को गोवा तक चलाने, मुजफ्फरपुर से कटिहार तक सवारी गाड़ी चलाने, गाड़ियों के आवागमन की सूचना पर केबुल टीवी पर करने, कोलकाता के लिए सुपर फास्ट ट्रेन चलाने, मथुरा-छपरा ट्रेन का मुजफ्फरपुर तक परिचालन करने, प्लेटफार्म की संख्या बढाने, भागलपुर इंटरसिटी में एसी चेयरकार लगाने, प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन लगाने सहित स्टेशन सलाहकार समिति बनाने का प्रस्ताव रखेंगे.

ट्रेन से कट कर युवक की मौत
मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड पर बुधवार को सीहो रेलवे स्टेशन के समीप कर्मभूमि एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान समस्तीपुर निवासी अजरुन कुमार के रूप में हुई है. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें