मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. इसे संबोधित करते हुए बीआरए बिहार विवि के पूर्व कुलपति डॉ प्रसून कुमार राय ने कहा कि सरकार के कार्यक्रम ‘वीकर सेक्शन’ को मजबूती प्रदान करने के लिए जन-धन योजना, आदर्श ग्राम योजना, स्वच्छता अभियान व सुकन्या योजना को आमजन तक पहुंचना चाहिए. जब तक योजनाएं आम जन तक नहीं पहुंचेगी, तब तक इसका उद्देश्य पूरा नहीं हो पायेगा.
वे ‘प्रधानमंत्री की अर्थव्यवस्था’ विषयक सेमिनार में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जन-धन योजना गरीब जनता की आर्थिक स्थिति की मजबूती में मील का पत्थर साबित होगी.
मुख्य अतिथि बिहार विवि के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष केएसके झा ने कहा कि नयी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने में आने वाली बाधाओं को दूर करने का उपाय ढूंढ़ना होगा. उन्होंने मेक इन इंडिया पर विशेष जोर दिया. कार्यक्रम का मुख्य बिंदु ‘द न्यु सोशियो इकोनॉमिक प्रोग्राम्स ऑफ गवर्नमेंट ऑफ इंडिया : ऐन एप्रोजल’ था. डॉ प्रियंवदा दास ने कहा कि जिस प्रकार भारत में चाइना बाजार व चाइना हाउस मिलता है, उसी प्रकार विदेश में भी भारत बाजार व इंडिया हाउस मिले.
हर व्यक्ति के प्रयास से ही देश का विकास संभव
पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ कल्याणी गुप्ता ने वर्तमान में आर्थिक व्यवस्था बाजार का खाका प्रस्तुत करते हुए विदेशों में भारत की स्थिति कैसे मजबूत हो, इस पर विचार रखे. प्राचार्या डॉ ममता रानी ने कहा कि देश का विकास हर व्यक्ति के प्रयास से ही संभव हो सकेगा. छोटी बचत व पहल देश के आर्थिक विकास में सहयोग करेगा. संचालन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा डॉ विनीता वर्मा व धन्यवाद डॉ चंचला चरण ने किया. सेमिनार में पंकज पुरुषोत्तम, परमानंद, नीतीश, सिमरन आदि ने भी विचार रखे.