15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज संभालेंगे एनसीसी कैडेट ट्रैफिक की कमान

संवाददाता, मुजफ्फरपुरहोम गार्ड के सामूहिक अवकाश पर जाने के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सोमवार को चरमरा गयी थी. पूरा शहर जाम की समस्या को झेला था. हालांकि, मंगलवार को वन वे का सख्ती से पालन करने की वजह से जाम कमजोर पड़ गया. शहर वासियों को जाम से तत्काल निजात दिलाने के उद्देश्य से […]

संवाददाता, मुजफ्फरपुरहोम गार्ड के सामूहिक अवकाश पर जाने के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सोमवार को चरमरा गयी थी. पूरा शहर जाम की समस्या को झेला था. हालांकि, मंगलवार को वन वे का सख्ती से पालन करने की वजह से जाम कमजोर पड़ गया. शहर वासियों को जाम से तत्काल निजात दिलाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने एनसीसी के ग्रुप कमांडर कर्नल प्रेम प्रकाश को पत्र लिख एनसीसी कैडेट की मांग की है. साथ ही उन्हें एसएसपी कार्यालय में सुबह साढ़े दस बजे सभी को उपस्थित होने को कहा है. डीएम ने पत्र में कहा है कि 8 से 12 दिसंबर तक बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवान सामूहिक अवकाश पर है. जिसके कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गयी है. साथ ही जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस स्थिति में शहर को उबारने के लिए पर्याप्त संख्या में स्वयं सेवकों की आवश्यकता है. दूसरी ओर जिला के तमाम उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को स्काउट व गाइड को यूनिफार्म में शिक्षक के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें