पेशी के लिए आये थे कोर्ट110 बंदियों की नहीं हो सकी पेशीशाम आठ बजे तक जेल नहीं पहुंचे बंदी मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से पेशी के लिए कोर्ट गये 117 बंदी भी जाम में फंसे रहे. शाम आठ बजे तक बंदी की वैन केंद्रीय कारा नहीं पहुंची थी. वहीं दोपहर एक बजे जेल से बंदी को पेशी के लिए ले जा रही वैन को जाम के कारण वापस लौटना पड़ा. वैन में करीब 110 बंदी सवार थे. उनकी पेशी कोर्ट में सोमवार को नहीं हो पायी. इस दौरान बंदियों ने वैन में हंगामा भी किया. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि बंदी के देर शाम तक वापस नहीं होने पर उनकी सुरक्षा के लिए एक सेक्शन फोर्स को स्कॉट के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जेल के अंदर शाम पांच बजे तक सभी बंदियों की गिनती कर वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता है. लेकिन सोमवार को इन बंदियों को आने के बाद वार्ड में शिफ्ट किया गया. जेल सूत्रों की माने तो देर से जाने वाले कुछ बंदियों को खाना भी नहीं मिल पाया.जेल में तैनात 50 होमगार्ड के जवान भी हड़ताल पर जेल में तैनात 50 होमगार्ड के जवान भी हड़ताल पर चले गये है. देर शाम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीएमपी से दो सेक्शन फोर्स को केंद्रीय कारा सुरक्षा के लिए भेजा गया. लेकिन वार्ड की सुरक्षा में तब भी कमी थी. जेल के अंदर सैप व अन्य पुलिस बल के जवान ही वार्ड के बाहर सुरक्षा में लगाये गये थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
जाम में फंसे 117 बंदी
पेशी के लिए आये थे कोर्ट110 बंदियों की नहीं हो सकी पेशीशाम आठ बजे तक जेल नहीं पहुंचे बंदी मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से पेशी के लिए कोर्ट गये 117 बंदी भी जाम में फंसे रहे. शाम आठ बजे तक बंदी की वैन केंद्रीय कारा नहीं पहुंची थी. वहीं दोपहर एक बजे जेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement