मुजफ्फरपुर : डाक सहायक क्लर्क की परीक्षा सात जुलाई को होने वाली है. यह परीक्षा जिले के कुल 32 केंद्रों पर ली जायेगी. परीक्षा सीएमसी कंपनी लेगी. परीक्षा केंद्रों पर डाक विभाग के दो वीक्षक व दो पर्यवेक्षक लगाये जायेंगे. पहली बार होने वाली इस परीक्षा के लिए दो जगहों पर केंद्र बनाये गये हैं. पहला केंद्र पटना व दूसरा केंद्र मुजफ्फरपुर है.
परीक्षा में लगभग एक लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. पटना में परीक्षा के 76 केंद्र बनाया गये हैं.
मुजफ्फरपुर में परीक्षा केंद्र आरडीएस कॉलेज, बीबी कॉलेजिएट स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल मालीघाट, अंबिका भवानी स्कूल बीबीगंज, अंबिका भवानी स्कूल सरैया, डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी, डीएवी पब्लिक स्कूल कांटी थर्मल, पारामाउंट स्कूल रमना, होली मिशन पब्लिक स्कूल दिघरा समेत 32 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.