18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाने के हर मेज पर हो बिहारी उत्पाद

मुजफ्फरपुर: देश की हर रसोई व हर खाने की मेज पर बिहार के खाद्य उत्पादों की उपस्थित सुनिश्चित करना हमारा उद्देश्य है. अगर आपके पास जमीन है तो आप फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगायें अगर जमीन नहीं है तो जमीन हम देंगे. यह बातें पार्क होटल में आयोजित उद्योग विभाग की ओर से उद्यमी रोड शो […]

मुजफ्फरपुर: देश की हर रसोई व हर खाने की मेज पर बिहार के खाद्य उत्पादों की उपस्थित सुनिश्चित करना हमारा उद्देश्य है. अगर आपके पास जमीन है तो आप फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगायें अगर जमीन नहीं है तो जमीन हम देंगे. यह बातें पार्क होटल में आयोजित उद्योग विभाग की ओर से उद्यमी रोड शो के सेमिनार में बियाडा के प्रधान सचिव नवीन कुमार वर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि अगर एक साथ चार व पांच उद्यमी फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाते हैं तो उन्हें सहूलियत मिलेगी. उद्यमी को फूड प्रोसेसिंग का यूनिट लगाने में सरकार हर संभव मदद करेगी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान सचिव नवीन कुमार वर्मा व प्रमंडलीय आयुक्त केपी रमैया ने किया.

मछली पालन पर दें बल
प्रमंडलीय आयुक्त केपी रमैया ने कहा कि आंध्र प्रदेश में पानी की समस्या रहने के बाद भी वहां मछली पालन किया जाता है. वहां की मछली देश के हर कोने में सप्लाई की जाती है, लेकिन हमारे यहां पानी की समस्या नहीं है फिर भी मछली पालन नहीं किया जाता है. अगर उद्यमी मछली पालन करें तो उसमें भी उद्यमियों को फायदा होगा. इसके लिये सरकार की ओर से भी कई योजनाएं चलायी जा रही है.

बिजली समस्या से मिलेगी निजात
सेमिनार में आये उद्यमियों ने जिलाधिकारी अनुपम कुमार को बिजली की समस्या से अवगत कराया. उद्यमियों ने कहा कि आज भी बिजली में सुधार नहीं हुआ है. जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने उद्यमियों को जल्द ही बिजली की समस्या से निजात दिलाने की बात कही. उन्होंने उद्यमियों को सुरक्षा देने की भी बात कही. इस संबंध में उद्यमी कभी भी मिल सकते हैं.

बैंक नहीं दे रहा लोन
उद्यमी शशि कुमार ने कहा कि उन्हें बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा है. उद्यमी गौरव कुमार ने कहा कि वह राइस मिल बैठना चाह रहे हैं, लेकिन बैंक पास नहीं कर रहा है. जबकि उसने सभी कागजात उपलब्ध करा दिया है. पवन कुमार सिंह, शंकर पासवान, रवींद्र कुमार सहित कई उद्यमियों ने कहा कि सरकार की ओर से उद्योग लगाने पर कई सुविधाएं देने की बात कही जाती है. जबकि बैंक व सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधा उन्हें नहीं मिल पा रही है. किसान भोला नाथ झा ने कहा कि अगर यहां से पैकिंग की व्यवस्था करायी जाये तो आम दूसरे राज्यों में भी भेजा जा सकता है.

सेमिनार में आये उप विकास आयुक्त प्रणव कुमार ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग इकाई के उत्पादों की मार्केट में काफी मांग है. ऐसी इकाइयां उद्यमियों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है. महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र वीएम ठाकुर ने उपायुक्त व सेमिनार में आये अधिकारियों व उद्यमियों का स्वागत किया. उद्योग विभाग के एम के झा, शशि शेखर शर्मा, अनिल ठाकुर, आदि ने भी उद्यमियों को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता से अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें