मुजफ्फरपुर: सीतामढी को रेल हब बनाने के लिए सांसद अजरुन राय प्रयत्नशील है. उनका कहना है कि तीन दिन पूर्व उनकी नये रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड के यातायात सदस्य कुलभूषण जी से मुलाकात हुई है. उन्होंने सीतामढी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर डेमू ट्रेन चलाने की मांग की है. उन्होंने इसका आश्वासन दिया है.
रेल बजट में घोषित 8 नयी ट्रेन में से एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सोमवार को शुरू हुआ है. यह एक माह तक नहीं, बल्कि इसका रेगुलर परिचालन किया जायेगा. जल्द ही सदभावना एक्सप्रेस का रक्सौल तक परिचालन इसी रूट से शुरू हो जायेगा. रेलवे के संवहन समिति के सदस्य होने के कारण उनकी हाल में ही रेल अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी, जिसमें सीतामढी रेल खंड का मामला भी उठा था.
क्या कहते हैं गार्ड व चालक
पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट आरएसपी ठाकुर सीतामढी रेलखंड पर ट्रेन ले जाने में काफी उत्साहित हैं. उनके साथ सहयोगी सहायक लोको पायलट एके पटेल भी उपस्थित थे. उनका कहना था कि इसके पूर्व इस रेलखंड पर वे सवारी ट्रेन लेकर नहीं गये है. रात 19.45 बजे वह ट्रेन लेकर सीतामढी पहुंच चुके थे. प्रत्येक स्टेशन पर यात्री ट्रेन के इंतजार में खड़े थे. वही गार्ड अरविंद कुमार भी सीतामढी रेल खंड पर पहली बार सवारी गाड़ी लेकर जा रहे थे. शाम 17.30 बजे उन्होंने ट्रेन को चलाने के लिए हरी झंडी दिखाई.