मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज पहली बार इंटर व स्नातक में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने जा रही है. यह परीक्षा दो जुलाई से शुरू हो रहे स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा के बाद आयोजित की जायेगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए छात्र-छात्राओं को कॉलेज की ओर से जारी किये गये कट ऑफ मार्क को हासिल करना अनिवार्य होगा.
प्रवेश परीक्षा में छात्र-छात्राओं को ओएमआर शीट दिये जायेंगे, जिसमें 50 प्रश्न अंकित रहेंगे. सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न दो-दो अंकों का होगा. इसमें सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं को 60 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य होंगे. प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न बिहार बोर्ड व सीबीएसइ बोर्ड के दसवीं कक्षा की पुस्तकों में से पूछे जायेंगे. यह जानकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव ने दी.
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के बाद उसमें हासिल किये गये प्रतिशत को छात्र-छात्राओं के दसवीं के प्रतिशत में जोड़ा जायेगी. फिर योगफल को दो से भाग दिया जायेगा. इसमें हासिल अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा. मेरिट लिस्ट की वरीयता के आधार पर छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जायेगा. फिलहाल इंटर के विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए करीब 2600 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.