मुजफ्फरपुर : उत्तर बिहार में आंशिक मॉनसून के बाद भी सबसे अधिक बारिश हुई. बीते तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मधेपुरा में 108, कटिहार में 63, दरभंगा में 17, बक्सर में 16, सहरसा में 82, पटना में 21, सीतामढ़ी में पांच, भागलपुर में 54, वैशाली में 67, शिवहर में 10 समस्तीपुर में 30 मुजफ्फरपुर में 25 मिलीमीटर बारिश हुई है.
राजेंद्र कृषि विवि पूसा के कृषि व मौसम विभाग के अनुसार तीन जुलाई तक मध्यम व हल्की बारिश होने की संभावना है. तराई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. आसमान में मध्यम बादल देखे जा सकते हैं. मैदानी क्षेत्रों के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
इस बीच शनिवार को अधिकतम तापमान 31.5 व न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 6 से 13 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 86 तथा दोपहर में 60 प्रतिशत रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जाने की संभावना है.