11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण करते समय ही छत से टपका पानी

मुजफ्फरपुर: जंकशन पर शुक्रवार को डीआरएम रमण लाल गुप्ता के निरीक्षण के क्रम में छत से पानी टपकने पर आइओडबल्यू को फटकार लगायी गयी. वही यार्ड में सफाई के बाद कूड़े के ढेर को मछली मार्केट के समीप देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार को तलब किया. कूड़े के ढेर को फौरन हटाने का […]

मुजफ्फरपुर: जंकशन पर शुक्रवार को डीआरएम रमण लाल गुप्ता के निरीक्षण के क्रम में छत से पानी टपकने पर आइओडबल्यू को फटकार लगायी गयी. वही यार्ड में सफाई के बाद कूड़े के ढेर को मछली मार्केट के समीप देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार को तलब किया. कूड़े के ढेर को फौरन हटाने का निर्देश दिया.

इसके पूर्व सुबह 10 बजे ही वह जंकशन पहुंच गये थे. साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने यही व्यवस्था बरकरार रखने को कहा. प्लेटफार्म पर पांच व छह का निरीक्षण करते हुए टाइल्स बिछाने को कहा. उन्होंने प्लेटफॉर्म पर कोटा टाइल्स व सकरुलेटिंग एरिया में चकर टाइल्स बिछाने का निर्देश इंजीनियरिंग विभाग को दिया. फुड प्लाजा के निर्माण में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जुर्माना लगाने को कहा.

वहीं यूटीएस व पूछताछ केंद्र के समीप लोहे के पाइप से घेराबंदी करने को कहा. रेलवे ट्रैक व यार्ड में जलजमाव को देखते हुए निकासी प्रबंधन का जायजा लिया. तीन घंटे के निरीक्षण के बाद वे सोनपुर के लिए रवाना हो गये. निरीक्षण के क्रम में उनके साथ एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी, चिकित्सा पदाधिकारी एमके गुप्ता, एसएस सुधीर कुमार सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें