25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाधरना में जायेगा राजद का जत्था

विधायक सिद्दिकी ने दिये कई सुझावफोटो – 12परिचय – धरना में मौजूद अब्दुल बारी सिद्दिकी व अन्यदरभंगा. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्त्ता चार दिसंबर को पटना में प्रस्तावित महाधरना को सफल बनाने के लिये जत्था के रूप में रवाना होंगे. यह बातें पूर्व मंत्री सह विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने गुरुवार […]

विधायक सिद्दिकी ने दिये कई सुझावफोटो – 12परिचय – धरना में मौजूद अब्दुल बारी सिद्दिकी व अन्यदरभंगा. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्त्ता चार दिसंबर को पटना में प्रस्तावित महाधरना को सफल बनाने के लिये जत्था के रूप में रवाना होंगे. यह बातें पूर्व मंत्री सह विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने गुरुवार को कही. दोनार-सोनकी रोड में स्थित लोहिया चरण सिंह कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यकर्त्ताओं की बैठक में पूर्व मंत्री श्री सिद्दिकी ने कहा कि कार्यकर्त्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अगले माह आयोजित किया जायेगा. उन्होंने मतदाता सूची सुधार कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष व कार्य समिति सदस्यों को मौजूद रहकर मतदाताओं का नाम जुड़वाने का आह्वान किया. विधायक दल के नेता श्री सिद्दिकी ने कहा कि केंद्र सरकार का वादा खिलाफी को लेकर कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरेंगे. बैठक में विधान पार्षद मिश्री लाल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव में किये वादों की अवहेलना कर रही है. जिप अध्यक्ष भोला सहनी ने कहा कि जनता को ठगने का काम कर रहे है नरेंद्र मोदी.जनता को बरगलाकर झूठा ढिढोरा पीट रही है. इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा. बैठक में पूर्व विधायक हरेकृष्ण यादव, पूर्व मेयर ओम प्रकाश खेडि़या, प्रकाश कुमार ज्योति, राजेंद्र प्रसाद यादव विष्णु चंद्र पप्पू, किरण देवी, आशा देवी आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें