फोटो: 06प्रतिनिधि, मधेपुरराष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की तीन सदस्यीय टीम का मधेपुर के हर्षपति सिंह महाविद्यालय का निरीक्षण व मूल्यांकन कार्य बुधवार को संपन्न हुआ. नैक टीम में शामिल डॉ सीटी चक्रवर्ती, डॉ गंगाधर राव एवं डॉ आर शंकर राव ने अंतिम दिन महाविद्यालय के सभागार में कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं के साथ अपने विचार साझे किये. इस दौरान महाविद्यालय परिवार की ओर से निरीक्षण के कार्यों में अपेक्षित सहयोग मिलने पर टीम के सदस्यों ने खुशी जाहिर की. महाविद्यालय परिवार ने टीम के सदस्यों को मिथिला की परंपरा के अनुरूप विदाई दी. वहीं, टीम के सदस्यों ने महाविद्यालय के आंतरिक संरचना एवं शैक्षणिक गतिविधियों पर संतुष्टि जाहिर की. टीम में शामिल सभी सदस्यों ने बताया कि निरीक्षण संबंधी रिपोर्ट विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को समर्पित किया गया. विदित हो कि इस टीम की ओर से किये गये निरीक्षण एवं मूल्यांकन के ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर यूजीसी के द्वारा महाविद्यालय को विकास की राशि प्रदान की जायेगी. इस मौके पर प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद, डॉ उमेश चौधरी, डॉ मदनेश्वर झा, डॉ मदन झा, डॉ विश्व नाथ राउत, प्रो भीम नाथ झा, प्रो भैरवेश्वर झा, डॉ शुभकांत चौधरी, डॉ देव कांत मिश्र, प्रो शंकर झा, प्रो उमर फारूक, दिनेश पाठक सहित सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नैक टीम का निरीक्षण व मूल्यांकन संपन्न
फोटो: 06प्रतिनिधि, मधेपुरराष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की तीन सदस्यीय टीम का मधेपुर के हर्षपति सिंह महाविद्यालय का निरीक्षण व मूल्यांकन कार्य बुधवार को संपन्न हुआ. नैक टीम में शामिल डॉ सीटी चक्रवर्ती, डॉ गंगाधर राव एवं डॉ आर शंकर राव ने अंतिम दिन महाविद्यालय के सभागार में कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement