मुजफ्फरपुर : मोतीपुर प्रखंड में चुनाव की तमाम तैयारियां पूरी है. चुनाव मंगलवार की सुबह से शुरू हो जायेगी. लेकिन, यहां के छह हजार लोगों को पैक्स की वोटिंग करने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. देर रात तक जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम कुमार व जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रवण कुमार कोर्ट के आदेश का इंतजार करते रहे.
लेकिन, स्थिति कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सकी. इस संबंध में कोई भी अधिकारी स्थिति स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाया. 31 जुलाई तक पैक्स चुनाव मतदाता बनने के लिए सदस्यता शुल्क जमा किया था. ऐसे छह हजार लोगों के मताधिकार प्रयोग पर आरओ अरुण कुमार सिंह ने संशय खड़ा कर दिया था.
चुनाव में आज ही है इसके बावजूद अब तक इन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है. इससे वंचित लोगों के बीच अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. हाइकोर्ट ने सिद्धार्थ शंकर बनाम बिहार सरकार सीडबलूजेसी पर सुनवाई करते हुए सदस्यता लेने की निर्धारित तिथि के पूर्व शुल्क जमा करने वालों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का आदेश दिया था.
लेकिन, अभी तक वंचित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया गया है. इस मामले में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ने कुछ भी बता रहे हैं. मतदान से पूर्व स्थिति में बदलाव को लेकर कोई निर्णय हो सकता है.