मुजफ्फरपुर/सकरा: समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर श्मशान घाट के पास रविवार को चावल लदा एक ट्रक लावारिस अवस्था में खड़ा मिला. पास में ही चल रहे सड़क निर्माण में मजदूरों की नजर जब इस पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कल्याणपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. जांच के क्रम में पता चला कि यह वहीं ट्रक है जिसे 21 जून को सकरा थाना क्षेत्र के रूपमपट्टी से लूटा गया था.
इस संबंध में कल्याणपुर थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि 21 जून को चावल लदा ट्रक 21 जून को लखीसराय से मोतिहारी के लिए चला. ट्रक पर 16 टन चावल लदा हुआ था. मोतिहारी जाने के क्रम में रूपमपट्टी के समीप लाल रंग के बोलेरो ने ट्रक का पीछा कर चालक व खलासी को अगवा कर लिया. इस दौरान एक अपराधी ट्रक को लेकर वहां से भाग निकला. बाद में अपराधियों ने चालक व खलासी को नशे की सूई देकर मनियारी थानाक्षेत्र में फेंक दिया.
दूसरे दिन होश आने पर चालक ने घटना की जानकारी मनियारी थाना पुलिस को दी. इस संबंध में चालक के बयान पर सकरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस को आशंका है कि ट्रक को लेकर अपराधी जटमलपुर से होकर गुजर रहे होंगे. इसी क्रम में वहां हो रहे सड़क निर्माण के कारण अपराधी ट्रक को साइड लेन से निकालने की कोशिश की होगी. इसी दौरान ट्रक फंस गया होगा. अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.