मुजफ्फरपुर: सरैयागंज टावर चौक शहर का सबसे व्यस्त जगह, चौराहा होने के कारण प्रत्येक मिनट गाड़ियों की हुजूम से चारों ओर से घिरा रहता है. बीच चौक पर टेंपो स्टैंड, दुकानदारों के अतिक्रमण व फुटपाथी स्टॉल लगने से सड़क की चौड़ाई सिमट गयी है. इसके कारण दिन भी टावर चौक जाम की चपेट में रहता है.
सोमवार को दोपहर में ट्रैफिक पुलिस वाले टावर चौक पर खड़े हैं. ट्रैफिक कुछ देर के लिए स्मूथ हुई की सभी एक दूसरे से बाते करने में मशगूल हो गये. इतने में कंपनी बाग की ओर से एक साथ तीन से चार टेंपो एक के पीछे एक आकर चौक से लेकर अखाड़ाघाट रोड में लग गये.
खलासी सवारी के लिए जीरोमाइल व अखाड़ाघाट की आवाज लगाने लगा. इसी बीच वह आराम से सवारी को बैठा रहा था. टेंपों के लगे रहने के कारण दूसरी गाड़ियां नहीं निकल पा रही थी. ट्रैफिक वाले की ओर से देख कर उन्हें कोस रहे थे, लेकिन सारा तमाशा अपनी आंखों के सामने होता देख कर भी ट्रैफिक पुलिस बेफिक्र होकर खड़े थे. कुछ देर में भीड़ थोड़ी और अनियंत्रित हुई तो चौक पर सिर्फ गाड़ियों के कर्कश हॉर्न की आवाज सुनायी दे रही थी. तब जाकर चारों ट्रैफिक पुलिस वालों ने सोचा की थोड़ी ड्यूटी भी कर ली जाये.
इस बीच एक पुलिस एक टेंपो के दायी ओर अपनी लाठी पटकते हुए उसे आगे बढ़ाने के लिए कहता है. तब तक तो चौतरफा गाड़ियों की कतार लग जाती है.
आंखों-आंखों में होता है इशारा
सरैयागंज टावर चौक पर ट्रैफिक पुलिस व टेंपो चालक के बीच इशारों का खेल खूब चलता है. किस टेंपो वाले को चौक पर रोक कर सवारी उठानी है, और किसे चौक से आगे बढ़ा देना है. इस बात को ट्रैफिक पुलिस वाले तय करते हैं.
ट्रैफिक जवान बन रहे कारण
ट्रैफिक पुलिस वाले की सुस्ती जाम का कारण बन रहे हैं. ड्यूटी के प्रति सुस्ती और भीड़ अनियंत्रित होने के बाद ट्रैफिक संभालने के लिए एक्शन लेना, इतने में काफी विलंब हो जाता है. इसका खामियाजा आम शहरवासियों को ङोलना पड़ता है.
फुटपाथी दुकान से अतिक्रमण
टावर चौक से पंकज मार्केट की ओर चार कदम आगे, बीच सड़क पर ईट बालू तथा अन्य निर्माण सामग्री रख कर सड़क को अतिक्रमित किया गया है. इसके कारण हर रोज भयानक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. वहीं छोटी सरैयागंज, कंपनी बाग, अखाड़ाघाट रोड व छाता बाजार की ओर जाने वाली सड़क के दोनों तरफ फुटपाथी दुकानों का जाल बिछा है. पहले से वन वे सड़क होने व अतिक्रमण के बाद सड़क की चौड़ाई घट कर, कहीं-कहीं पगडंडी जितनी हो जाती है.