मुजफ्फरपुर: ट्रेन पर चढ़ने की जिज्ञासा ने एक भोली-भाली किशोरी को मुजफ्फरपुर पहुंचा दिया. बुधवार को जिला बाल कल्याण समिति ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बेतिया जिले के कथैया गांव की राम एकबाल साह की 13 वर्षीय पुत्री रिंकू कुमारी नरकटियागंज अपने मौसा राजकुमार साह के घर आयी थी. उसकी मौसी रेलवे स्टेशन के समीप ही सब्जी बेचने का काम करती है.
ट्रेन की आवाजाही देख रिंकू के मन में ट्रेन पर चढ़ने की जिज्ञासा जगी और अपने छोटे मौसेरे भाई के साथ ट्रेन पर चढ़ गयी. उसका भाई तो ट्रेन खुलने से पहले उतर गया, लेकिन वह ट्रेन पर रह गयी और गाड़ी खुल गयी.
17 जून को जीआरपी पुलिस ने मुजफ्फरपुर स्टेशन से उसे बरामद कर चाइल्ड लाइन मझौलिया को सौंप दिया था. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय भाई, सदस्य अधिवक्ता मो सफदर अली, पुनीता कुमारी, बंदना शर्मा व संगीता कुमारी ने निर्णय लेते हुए उसके परिजनों को सौंप दिया है. इस बीच अपनी पुत्री को देख उसके माता-पिता रो पड़े.