मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली विशुनदत्त मोहल्ले में बुधवार को संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत होने के बाद उसके परिजन शव को फूंकने जा रहे थे. इसी बीच सूचना मिलते ही मिठनपुरा पुलिस ने छापेमारी कर शव को कब्जे में ले लिया. हालांकि महिला का पति, सास व ससुर फरार हो गये. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया
गया है.
जानकारी के अनुसार, कोल्हुआ पैंगबरपुर की रहने वाली सोनी की शादी डेढ साल पूर्व कन्हौली विशुनदत्त मोहन सहनी टोला के छोटू सहनी से हुई थी. सोनी को पांच माह का बेटा भी है. बुधवार की सुबह उसकी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.
पति उसके शव को जलाने की तैयारी में था, इसी बीच महिला की हत्या की जानकारी पर मिठनपुरा पुलिस के दारोगा बबन बैठा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस के पहुंचते ही सोनी का पति, सास व ससुर फरार हो गया. आसपास के लोगों का कहना था कि उसकी बीमारी से मौत हुई है. सोनी के परिजनों को उसके मौत की जानकारी दी गयी. सोनी के गल पर निशान देख कर पुलिस शव को जब्त कर थाने ले आयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
एसएसपी ने की केस की समीक्षा
एसएसपी सौरभ कुमार बुधवार को मिठनपुरा थाने पहुंच कर लंबित केस की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान निष्पादन होने वाले केस को चिrिात किया गया. एसएसपी ने इस माह में 45 केस के निष्पादन करने का टारगेट दिया है.