मुजफ्फरपुर: वार्ड पार्षद 38 के पार्षद इकबाल कुरैशी पर जबरन मकान कब्जाने का आरोप लगाया है. यहीं नहीं, मकान खाली नहीं करने पर 4 जून को घर में घुस कर बलात्कार का प्रयास किया गया. महिला ने पार्षद समेत चार के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, रबिया खातून पुरानी गुदरी में रहती है. अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ वह अपने मकान में रहती है. लेकिन वार्ड पार्षद इकबाल कुरैशी, लालू मियां, मो जुबैर व नक्की मियां उसके मकान पर कब्जा करने चाहते है. 31 मई को पार्षद आधा दर्जन अपराधियों के साथ उसके घर में घुस कर मारपीट करते हुए दो हजार रुपये नगद व बीस हजार का जेवर लूट लिया.
जेवर उसकी बेटी की शादी के लिए रखा था. शोर मचाने पर मकान खाली करने की धमकी देते हुए सभी फरार हो गये. इस बाबत महिला थाने में शिकायत दर्ज की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. 4 जून को पार्षद फिर से उसके घर में घुस कर बलात्कार का प्रयास किया. उसका कपड़ा भी फाड़ दिया गया.
शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तब जाकर उसकी इज्जत बच पायी. नगर थाना के कार्रवाई नहीं करने पर राबिया ने एसएसपी से मिल कर न्याय के लिए गुहार लगायी, जिस पर एसएसपी ने नगर थानाध्यक्ष को तीन दिन के अंदर जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
मारपीट का आरोप
मुजफ्फरपुरत्न कच्ची-पक्की का रहने वाला युवक राकेश ने सदर थाना बुला कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उसका कहना था कि थानाध्यक्ष की मौजूदगी में उसकी पिटाई की गयी है. वही थानाध्यक्ष का कहना था कि कच्ची-पक्की में राकेश अवैध टेपों स्टैंड चलाता है. उसके खिलाफ पूर्व से शिकायत दर्ज है. पूछताछ के लिए उसे बुलाया गया था.