18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि में ही होंगी डिस्टेंस की परीक्षाएं

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के पीजी प्रथम व थर्ड सेमेस्टर व टीडीसी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर जारी विवाद सोमवार को समाप्त हो गया. अब यह परीक्षाएं विवि के भाषा व सामाजिक विज्ञान ब्लॉक में आयोजित की जायेगी. यही नहीं जरूरत पड़ने पर रविवार को इसके लिए विवि परीक्षा हॉल […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के पीजी प्रथम व थर्ड सेमेस्टर व टीडीसी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर जारी विवाद सोमवार को समाप्त हो गया. अब यह परीक्षाएं विवि के भाषा व सामाजिक विज्ञान ब्लॉक में आयोजित की जायेगी. यही नहीं जरूरत पड़ने पर रविवार को इसके लिए विवि परीक्षा हॉल भी निदेशालय को उपलब्ध कराया जायेगा.

इसके बाद भी जगह की कमी होने की स्थिति में निदेशालय हिंदी व वाणिज्य ब्लॉक में भी परीक्षा आयोजित कर सकेगी. यह फैसला सोमवार को कुलपति डॉ रवि वर्मा ने निदेशालय के निदेशक डॉ गणोश कुमार व प्रशासनिक पदाधिकारी ललन कुमार के साथ बैठक में लिया.

मौके पर कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, कुलानुशासक डॉ एके श्रीवास्तव व परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह भी मौजूद थे. इससे पूर्व बैठक की शुरुआत में ही कुलपति डॉ रवि वर्मा ने निजी स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाये जाने के निर्णय पर आपत्ति जतायी. इस पर निदेशक डॉ गणोश कुमार ने बताया कि डेक के नियमों के तहत निदेशालय की सभी परीक्षाएं जुलाई व अगस्त माह में ही आयोजित की जा सकती है.

विवि परीक्षा विभाग से इसके लिए परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने को कहा गया, पर उन्होंने जगह की कमी बताते हुए इससे इनकार कर दिया. इसके बाद विवि के निर्देश पर ही अन्य परीक्षा केंद्र का चयन किया गया. हालांकि कुलपति ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.

बढ़ाये जा सकते हैं विषयों के ग्रुप
परीक्षा केंद्र में बदलाव को देखते हुए परीक्षा के कार्यक्रम में फेरबदल की संभावना बढ़ गयी है. कुलपति डॉ रवि वर्मा ने कहा कि यदि जगह की कमी महसूस हो रही है तो निदेशालय परीक्षा के विषयों को दो से बढ़ाकर तीन या चार कर दे. हालांकि निदेशालय इसके पक्ष में नहीं है. उसका तर्क है कि ऐसा करने पर परीक्षा मद में एक लाख रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे. इसके बाद कुलपति ने रविवार को भी परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया.

कार्यक्रम में होगा मामूली फेरबदल
विवि के निर्णय के बाद निदेशालय परीक्षा कार्यक्रम में मामूली फेरबदल कर सकता है. प्रशासनिक पदाधिकारी ललन कुमार ने कहा कि फिलहाल स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 15 से 22 जुलाई तक ही होगी.

पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा अगस्त के पहले सप्ताह में, पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा पूर्व कार्यक्रम के अनुसार तीन जुलाई से सात जुलाई तक होगी. नये परीक्षा कार्यक्रम व परीक्षा केंद्र के नाम के घोषणा बुधवार तक की जा सकती है.

निदेशालय में नहीं हुआ फंड का डायवर्सन
मुजफ्फरपुरत्नकुलपति डॉ रवि वर्मा के साथ हुई बैठक में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में फंड डायवर्सन को लेकर उठ रहे सवाल पर भी चर्चा की गयी. निदेशक डॉ गणोश कुमार ने ऐसे किसी भी आरोप को पूरी तरह खारिज किया. उन्होंने कहा निदेशालय में मामूली से मामूली खर्च के लिए विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ता है. ऐसे में गलत तरीके से फंड डायवर्सन किया ही नहीं जा सकता. इसके लिए विवि चाहे तो एक विशेष जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच करा ले. निदेशालय इस जांच में विवि का हर संभव मदद करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें