मुजफ्फरपुर: जंकशन स्थित यार्ड में सोमवार की रात सैकड़ों यात्रियों ने बलसाड़ जाने वाली 19052 श्रमिक एक्सप्रेस के जनरल व स्लीपर कोच में कब्जा जमा लिया. यार्ड में कब्जा जमाने की सूचना पर पहुंचे होमगार्ड के जवानों की यात्रियों ने पिटाई कर दी. मारपीट में एक जवान के सिर फोड़ दिया गया. हालांकि इस बात की जीआरपी ने पुष्टि नहीं की है.
अनुरक्षण के समय से ही यार्ड में लगी इस ट्रेन के सामान्य कोच में यात्री घुस गये थे. इस कारण ट्रेन का अनुरक्षण भी प्रभावित हो गया. कोचिंग डिपो के सुपरवाइजर ने मेमो भेज कर पूरे मामले की जानकारी आरपीएफ को दी.
होमगार्ड के जवान के पहुंचने पर यात्री उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे. दर्जनों यात्रियों ने होमगार्ड के जवान पर ही हमला बोल दिया. होमगार्ड के पहुंचने के बाद भी कोच को खाली नहीं कराया जा सका. आये दिन यार्ड में कब्जा जमा लेने से अनुरक्षण भी प्रभावित होता है. डिपो कर्मी का कहना था कि अक्सर यार्ड में ट्रेनों पर कब्जा कर लिया जाता है. इन दिनों बाहर जाने वाले यात्रियों की लंबी कतार है. इसके पूर्व लगातार तीन-चार दिनों तक 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस के सामान्य कोच में यात्रियों ने कब्जा जमा लिया था, जिस पर आरपीएफ को लाठी चटकानी पड़ी थी.
पॉकेटमार धराया
वैशाली एक्सप्रेस में पॉकेटमारी करते एक युवक को दबोच कर जीआरपी के हवाले कर दिया. उसकी पहचान सरैयागंज निवासी विकास कुमार के रुप में हुई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
बंदी को लेकर सतर्कता
18 जून को भाजपा का बिहार बंद को लेकर जंकशन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. ट्रेन रोकने की सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ को विशेष हिदायत देते हुए चौकसी बरतने को कहा है.
कंपनीबाग में हंगामा
कंपनीबाग आरक्षण केंद्र पर सोमवार की सुबह टिकट बिचौलिये ने फिर से कतार में लगे यात्रियों को धक्का-मुक्की कर बाहर कर दिया. मौके पर से नगर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गयी. नगर पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही बिचौलिये मौके से फरार हो गये. वही जंकशन स्थित आरक्षण केंद्र पर भी एसीएम के देखरेख में तत्काल का टोकन दिया गया.
छपरा-दुर्ग के विस्तारीकरण की मांग
छपरा-दुर्ग का परिचालन बढाने की मांग
जेडआरयूसीसी के सदस्य मोतीलाल छापड़िया ने छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर तक किये जाने की मांग जीएम से की है. उनका कहना है कि इस ट्रेन का परिचालन मुजफ्फरपुर तक किये जाने की घोषणा हो चुकी है, लेकिन तिथि तय नहीं की गयी है.