Advertisement
औराई विधायक से मांगी थी बीस लाख की लेवी
मुजफ्फरपुर: औराई के भाजपा विधायक रामसूरत राय से तिरहुत सब जोनल कमेटी ने बीस लाख रुपये लेवी की मांग की थी. लेकिन विधायक ने इसे अनसुना कर दिया था. सबक सिखाने के लिए उन पर ही हमला करने की योजना बनायी गयी थी. संगठन के शीर्ष नेतृत्व से सहमति नहीं मिल पाने से योजना को […]
मुजफ्फरपुर: औराई के भाजपा विधायक रामसूरत राय से तिरहुत सब जोनल कमेटी ने बीस लाख रुपये लेवी की मांग की थी. लेकिन विधायक ने इसे अनसुना कर दिया था. सबक सिखाने के लिए उन पर ही हमला करने की योजना बनायी गयी थी. संगठन के शीर्ष नेतृत्व से सहमति नहीं मिल पाने से योजना को अंजाम नहीं दिया जा सका.
विधायक को आर्थिक क्षति पहुंचाने के उद्ेश्य मार्च माह में बोचहां स्थित पेट्रोल पंप पर आग लगा दिया गया था, जिसमें संजय पटेल उर्फ आजाद, ललित महतो, लोहा सहनी, रामराजी सहनी, दीपलाल सहनी, बृजनंदन सहनी, राधे श्याम पासवान सहित कई शामिल थे.
इस बात का खुलासा पकड़े गये जोनल कमांडर गणोश जी उर्फ गौतम उर्फ मंत्री उर्फ हिमांशु से पूछताछ के दौरान हुआ है. बताया जाता है कि 19 साल से नक्सली गतिविधि में सक्रिय गौतम जी अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था. पुलिस के पास कोई फोटो या पहचान भी नहीं था, जिससे गौतम जी को पहचाना जा सके.लेकिन पुलिस ने जाल बिछा कर चार घंटे के अथक प्रयास के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
संगठन के पास कारबाइन
नक्सली संगठन के पास कारबाइन जैसा अत्याधुनिक हथियार भी है. गौतम जी ने पूछताछ में बताया कि कुछ माह पूर्व पुलिस के हत्थे चढ़े रत्नाकर के पास कारबाइन है.
वही संजय पटेल ने पाइप गन व ललित ने पिस्टल रखा है. कार्रवाई के समय हथियार जुटा कर घटना को अंजाम दिया जाता है.
पुलिस को रोशन जी की तलाश
हाल में ही जेल से छूटे मुनचुन साह उर्फ रोशन जी को पुलिस तलाश कर ही है. बताया जाता है कि वह बम बनाने का माहिर है. झारखंड से वह आइइडी इस्तेमाल की ट्रेनिंग लेकर आया है. 2012 में मीनापुर पुलिस ने उसे पिस्टल के साथ पकड़ा था.
उसकी निशानदेही पर ही पूर्वी चंपारण में एके 47 पकड़ी गयी थी. पुलिस का कहना है कि रोशन जी उत्तर बिहार के नक्सली संगठन व झारखंड में बैठे राजन जी के बीच की कड़ी है.
एक साल पूर्व बना था जोनल कमांडर
पुलिस के हत्थे चढ़ा 42 साल का गौतम एक साल पूर्व ही तिरहुत सब जोन का कमांडर बना था. उसे हथौड़ी, बोचहां, औराई व मीनापुर क्षेत्र में संगठन विस्तार का अतिरिक्त भार दिया गया था. उसने पुलिस को बताया कि पद ग्रहण करने के बाद वह नये-नये लड़कों को जोड़ कर लेवी वसूलवाने का काम करने लगा. उसके साथ धराये दीप लाल व
बृजनंदन दास भी लेवी वसूलने में सहयोग करता है. उसने कहा कि रत्नाकर जी की गिरफ्तारी के बाद चिमनी व अन्य व्यवसायिक वर्ग लेवी देने से आनाकानी करने लगे थे.
उसने अपने साथियों की मदद से बोचहां, हथौड़ी, औराई क्षेत्र के चिमनी मालिक व व्यवसायी वर्ग को परचा वितरित किया था. कुछ लोगों ने समय से रकम दे दिया. कुछ विलंब कर रहे थे. उन्हें सबक सिखाने के लिए वे अपने साथियों के साथ हजरतपुर में जुटे थे.
ढ़ाई लाख की मिली रसीद
माओवादियों के पास से पीला रंग का हस्तलिखित रसीद भी मिला है.
जिसमें लाल रंग से उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमेटी भाकपा माओवादी के नाम से 25 मई को पंद्रह हजार व एक जून को ढ़ाई लाख रुपये वसूली की गयी है. पूछताछ में पता चला कि सड़क निर्माण व चिमनी मालिक से पैसे की वसूली की गयी है.
डीएसपी पूर्वी करेंगे अनुसंधान
हार्ड कोर पांच नक्सलियों की गिरफ्तारी में मीनापुर व हथौड़ी थाने में अलग-अलग दो मामले दर्ज किये गये है. मीनापुर से चार व हथौड़ी से महिला नक्सली ललिता देवी को जेल भेजा गया है. दोनों मामले की जांच की जिम्मेवारी डीएसपी पूर्वी एम अहमद को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement