18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्राफा मंडी में छापा, पटाखा मंडी बंद

मुजफ्फरपुर: सर्राफा मंडी के दो दर्जन से अधिक कारोबारियों की ओर से टैक्स नहीं चुकाये जाने पर सेल टैक्स विभाग ने छापेमारी की शुरुआत कर दी है. गुरुवार को विभाग की टीम ने सर्राफा मंडी ग्रीन वे इंटरनेशनल दुकान में छापा मारा. जांच के क्रम में अधिकारियों को दर्जनों पास बुक मिले, जिसमें ग्राहकों को […]

मुजफ्फरपुर: सर्राफा मंडी के दो दर्जन से अधिक कारोबारियों की ओर से टैक्स नहीं चुकाये जाने पर सेल टैक्स विभाग ने छापेमारी की शुरुआत कर दी है.

गुरुवार को विभाग की टीम ने सर्राफा मंडी ग्रीन वे इंटरनेशनल दुकान में छापा मारा. जांच के क्रम में अधिकारियों को दर्जनों पास बुक मिले, जिसमें ग्राहकों को किस्त पर बेचे गये सोने चांदी के सिक्कों का विवरण था. पासबुक में ग्राहकों के चुकाये गये रुपये भी लिखे थे. अधिकारियों ने प्रतिष्ठान के सभी कागजात जब्त कर लिये. साथ ही दुकान में रखे सिक्कों का ब्योरा भी लिया. अधिकारियों ने कहा कि सिक्कों के मूल्यांकन व बिक्री का ब्योरा लेने के बाद पेनाल्टी वसूली जायेगी.

कच्चे बिल पर होता है कारोबार

विभाग का मानना है, दर्जनों व्यवसायी कच्चे बिल पर कारोबार करते हैं. जिस कारण विभाग को टैक्स नहीं मिल पाता. पिछले दिनों सर्राफा व्यवसायियों के साथ बैठक की थी. बावजूद विभाग को राजस्व वृद्धि नहीं हुई. विभाग ने इसकी सूचना मुख्यालय को दी. वहां से निर्देश मिलने के बाद अब टैक्स नहीं चुकाने वाले कारोबोरियों की सूची बना कर सर्वे की शुरुआत कर दी है. सर्वे का कार्य राज्य स्तर पर किया जा रहा है. सूत्रों की माने तो सूबे में प्रति वर्ष 1817.76 करोड़ का कारोबार होता है. जिसके एवज में विभाग को 18.17 करोड़ की प्राप्ति होनी चाहिए. लेकिन वास्तविक टैक्स 4 करोड़ ही आता है.

सर्राफा व्यवसाय से बहुत कम टैक्स प्राप्त हो रहा है. करीब 50 व्यवसायी टैक्स नहीं चुका रहे हैं. कुछ व्यवसायी टैक्स कम देते हैं. कुछ रिटर्न भी कम दिखाते हैं. विभाग की ओर से मुहिम चला कर ऐसे व्यवसायी के यहां सर्वे कराया जा रहा है.

सुजय प्रकाश उपाध्याय, सेल टैक्स प्रभारी, पश्चिमी अंचल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें