मुजफ्फरपुर : रबी सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन आसमान पूर्ण रू प से साफ नहीं हो रहा है. आसमान में बादल छाये रहेंगे. आगे भी आसमान में बादल छाये रहेंगे. तराई व इसके आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बादल लगने व बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि आठ अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे.
तराई व इसके आसपास के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. औसतन चार से 11 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आद्र्रता सुबह में करीब 65 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच तथा अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.