मुजफ्फरपुर: जिले में बिना स्वीकृति के चल रहे निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी में शिक्षा विभाग जुट गया है. डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान जियाउल होदा खां ने बताया कि मामले में महीने के दूसरे सप्ताह में एक बैठक निर्धारित है, जिसमें निजी स्कूलों के संचालकों को बुलाया जायेगा.
शिक्षा के अधिकार के तहत विद्यालयों में व्यवस्था पर चर्चा होगी. डीपीओ ने बताया कि ऐसी सूचनाएं मिल रही है कि बगैर स्वीकृति प्राप्त किये व शिक्षा के अधिकार के विरुद्ध स्कूल चलाया जा रहा है. इस पर कड़ी नजर के लिए एक जांच टीम का गठन किया जायेगा.
डीपीओ ने बताया कि जिन स्कूलों का आवेदन रद कर दिया गया था. इस बीच वैसे स्कूल यदि शिक्षा के अधिकार के तहत नियमों व व्यवस्थाओं को पूरा कर चुके है, तो वे दोबारा स्वीकृति के लिए आवेदन कर सकते हैं.