18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीआइआर में लगेगा कॉलर आइडी फोन

मुजफ्फरपुर: पुलिस नियंत्रण कक्ष में सुवधाएं बढ़ेंगी. कक्ष में टेलीफोन व टीवी सेट की संख्या को बढ़ाने के साथ पुलिस बल व अधिकारियों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था होगी. बकरीद को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे डीएम अनुपम कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियंत्रण कक्ष में सभी […]

मुजफ्फरपुर: पुलिस नियंत्रण कक्ष में सुवधाएं बढ़ेंगी. कक्ष में टेलीफोन व टीवी सेट की संख्या को बढ़ाने के साथ पुलिस बल व अधिकारियों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था होगी.

बकरीद को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे डीएम अनुपम कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियंत्रण कक्ष में सभी फोन को चालू कराएं. फोन में कॉलर आइडी लगायी जाये,ताकि अनावश्यक व भ्रामक कॉल करने वाले की पहचान हो. शनिवार को एसएसपी जीतेंद्र राणा के साथ पीआइआर के निरीक्षण के बाद डीएम ने कक्ष के बगल में शौचालय निर्माण कराने का निर्देश भी दिया. एसएसपी ने पीआइआर व एसएसपी कार्यालय के सामने के खाली जमीन पर पार्किग बनाने का सुझाव दिया. डीएम ने नगर आयुक्त हिमाशुं शर्मा को मौके पर बुला कर कार्यालय के सामने साफ – सफाई करा कर पार्किग बनवाने को कहा. भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को शौचालय निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी.

बकरीद पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम : बकरीद के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. पांच व छह अक्तूबर को अलग – अलग इलाके में पुलिस बल के साथ 243 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है. डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी जीतेंद्र राणा ने संयुक्त आदेश जारी कर बकरीद के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. इसको लेकर जिला नियंत्रण कक्ष पांच अक्तूबर के सुबह से 6 के 10 बजे रात्रि तक लगातार काम करता रहेगा. दूरभाष संख्या 0621- 2212377 पर किसी तरह की सूचना दी जा सकती है.

मजिस्ट्रेट को बल की कमी

बकरीद ड्य़ूटी में प्रतिनियुक्त किये गये मजिस्ट्रेट देर शाम तक पुलिस बल के लिए थाना का चक्कर लगा रहे थे. इनकी शिकायत थी कि उनको पुलिस उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि दुर्गापूजा में पुलिस की ड्य़ूटी लगे रहने से बल की कमी है. देर रात तक बल उपलब्ध करा दिया जायेगा. जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात दंडाधिकारी को किसी तरह के गंभीर सूचना की जानकारी वरीय अधिकारी को तुरंत देने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें