मोतीपुर: पैक्स मतदाता सूची प्रकाशन की तैयारियों के बीच मोतीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर रविवार की रात रणक्षेत्र बन गया. वर्तमान पैक्स अध्यक्षों का गुट व मतदाता सूची 2014 में नाम जोड़वाने वाले गुट आपस में भिड़ गये. दोनों गुटों के तरफ जमकर लाठियां बरसी.
इस हिंसक झड़प में दर्जन भर लोगों के घायल हुए हैं. तनाव को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय में मोतीपुर, बरू राज व कथैया थाने की पुलिस कैंप कर रही है. अनुमंडल अधिकारी पश्चिमी डॉ नुरुल हक शिवानी व मोतीपुर बीडीओ रत्नेश्वर कुमार प्रखंड कार्यालय में डटे हैं.
जानकारी के अनुसार, रविवार की रात पैक्स चुनाव की मतदाता सूची प्रकाशन की तैयारी प्रखंड कार्यालय में चल रही थी. प्रखंड मुख्यालय परिसर में दोनों गुटों के सैकड़ों लोग जमे थे. वर्तमान पैक्स अध्यक्षों का गुट 31 जुलाई 2014 के बाद बैंक में पैसा जमा कराये गये लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाने की मांग कर रहे थे. जबकि दूसरे गुटों का कहना था कि किसानों ने 31 जुलाई 2014 के पहले ही सदस्यता शुल्क जमा कर दिया था. ऐसे में उनका नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए. बीडीओ रत्नेश्वर कुमार मतदाता सूची प्रकाशन में लगे थे. इसी बीच एसडीओ पश्चिमी की गाड़ी प्रखंड मुख्यालय पहुंची. एसडीओ की गाड़ी को देखते ही दोनों गुट जिंदाबाद मुरदाबाद के नारे लगाने लगे. देखते ही देखते दोनों गुटों के लोग अपनी-अपनी चार पहिये गाड़ियों से बांस की लाठियां, हॉकी स्टीक व डंडे खींच एक दूसरे पर प्रहार करने लगे. प्रखंड मुख्यालय में भगदड़ मच गई.
पुलिस के बीच से खींच धुनाई
लोग अपने आप को बचाने के लिए पुलिस की ओर भाग रहे थे, लेकिन दूसरे गुट पर भारी पड़े एक गुट ने पुलिस के बीच से लोगों को खींच कर धुनाई करते रहे. पुलिस वहां मुकदर्शक बनी रही. कुछ देर के लिए सैप व पुलिस के जवान भी अपने आपको बचाते हुए देखे गये. इस दौरान बरुराज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पर भी लोगों ने हमला बोल दिया. इसके बाद पुलिस टीम ने उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू कर दिया. तब जाकर उपद्रवी प्रखंड मुख्यालय छोड़ कर भाग गये. पुलिस ने मौके से बरू राज थाना के बखरी निवासी राकेश कुमार को हिरासत में ले लिया. देर रात तक दोनों गुटों के लोग मोतीपुर प्रखंड कार्यालय के सामने एनएच पर डटे रहे. एसडीओ ने बताया कि आपस में लाठी चलाने वाले गुटों की पहचान की जा रही है. पहचान किये गये लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.