मुजफ्फरपुर: दिनकर समारोह सप्ताह के समापन पर रविवार को कला भारती की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया. लेनिन चौक स्थित संस्था कार्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अवधेश्वर अरुण ने दिनकर को राष्ट्रीय चेतना का कवि बताया.
उन्होंने कहा कि दिनकर ने अपनी कालजयी रचनाओं से भारतीय मूल्यों को जीने की संस्कृति प्रदान की. वे प्रेम, सौंदर्य व मानवतावादी भावना के लोकप्रिय कवि थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ कृष्ण कुमार सिन्हा ने राष्ट्रकवि को महान व्यक्तित्व व कृतित्व का स्वामी बताया. उन्होंने उनके महाकाव्य रश्मिरथी की विशेषताओं की चर्चा की. उन्होंने दिनकर पर विशेषांक निकालने की योजना का प्रस्ताव रखा, जो सर्वसम्मति से पारित हुआ. इस मौके पर डॉ नवल किशोर श्रीवास्तव, कमला प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ अमित रंजन सिन्हा, विनोद कुमार सिन्हा, डॉ पूनम सिंह, सुलेखा सिन्हा, प्रो मुकुल कुमार, आस्था सिन्हा व डॉ काशीनाथ वर्मा ने विचार व्यक्त किये.