21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण में परिचित भी शामिल!

मुजफ्फरपुर : स्कूल संचालक सह तेल व्यवसायी सत्य नारायण प्रसाद के अपहरण में उनकी जान पहचान का भी कोई शामिल है. मोबाइल का अंतिम टावर लोकेशन यादव नगर का मिला है. पुलिस का कहना है कि घर से निकलने के बाद वे यादव नगर में किससे मिलने गये थे या वहां पर कोई उन्हें मिला […]

मुजफ्फरपुर : स्कूल संचालक सह तेल व्यवसायी सत्य नारायण प्रसाद के अपहरण में उनकी जान पहचान का भी कोई शामिल है. मोबाइल का अंतिम टावर लोकेशन यादव नगर का मिला है. पुलिस का कहना है कि घर से निकलने के बाद वे यादव नगर में किससे मिलने गये थे या वहां पर कोई उन्हें मिला था. इसकी तहकीकात की जा रही है.

यादव नगर के बाद ही उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया था. इस बीच मंगलवार को दिन भर पुलिस अधिकारी मामले के खुलासे के लिए सूत्र की तलाश में रहे, लेकिन कोई अहम सुराग नहीं मिल सका.

बारी-बारी के अधिकारियों ने सत्यनारायण की पत्नी व परिजनों से बात की. एसएसपी ने सत्यनारायण की पत्नी से लगभग 45 मिनट तक जानकारी ली. एफएसएल की टीम ने कार की जांच की है. वहीं, एफएसएल के सदस्यों ने इस बात की पुष्टि की है कि इंडिका कार में चालक मुकेश के अलावा कोई तीसरा भी जरूर था.

उन्हें विश्वास में लेकर अपहरण किया गया है. पुलिस का भी मानना है कि अगर कोई परिचित इस अपहरण कांड में शामिल नहीं रहता, तो चालक भी गायब नहीं रहता. इस कांड में ऐसा कोई व्यक्ति जरूर है, जिसे सत्य नारायण के साथ चालक मुकेश भी पहचानता है. इसी कारण दोनों को अगवा किया गया है. मंगलवार को पुलिस टीम ने चालक मुकेश की मां राजो देवी से भी पूछताछ की.

बताया जाता है कि सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर का रहने वाला मुकेश दो साल से सत्य नारायण प्रसाद के साथ काम कर रहा था. पूर्व में वह स्कूल में सफाई करता था. धीरे-धीरे गाड़ी सीख कर उनका इंडिका कार चलाने लगा था. उसकी मां भी स्कूल में ही काम करती है. परिजनों का कहना था कि वह सीधा-साधा लड़का है, हालांकि पुलिस उसके पैतृक गांव से भी मामले को खंगाल रही है.

* मोबाइलों की जांच शुरू

प्राथमिकी में परिजनों ने तीन मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध कराये है, जिसमें से दो नंबर सत्य नारायण प्रसाद के है, जबकि एक नंबर चालक मुकेश का है. तीनों नंबर के अंतिम टावर लोकेशन लेने के साथ सीडीआर पुलिस खंगाल रही है. घटना के दिन तीनों नंबर पर किन-किन लोगों से बातचीत की गयी है. घर से निकलने के बाद किसके फोन आये है. इन सारी बातों की जानकारी पुलिस जुटा रही है.

* परिचित से की थी बात

प्राथमिकी में यह बात सामने आयी थी कि रविवार की दोपहर उनके मोबाइल पर किसी ने फोन किया था. बातचीत करने के क्रम में उन्होंने कहा था कि वह किसी से डरने वाले नहीं है. उनका कुछ कोई नहीं बिगाड़ सकता. जांच से जुड़े पुलिस कर्मी का कहना था कि सत्य नारायण ने एक परिचित से बात की थी. वह किस सिलसिले में बात की थी. इसका पता लगाया गया जा रहा है.

* ईंट का टुकड़ा देख चौंके

कार के अंदर ईंट का टुकड़ा देख एफएसएल के अधिकारी चौंक गये. उनलोगों को यह समझ में नहीं आया कि ईंट के टुकड़े को कार के अंदर क्यों रखा गया था. टीम के सदस्यों ने कार के अंदर बिछे मैट को भी जब्त कर लिया है. वही जिस जगह पर कार खड़ी थी, वहां से घास के नमूना लिया गया है. रूमाल से भी टीम को कुछ सुराग हाथ लगे है.

* यादव नगर में मोबाइल का अंतिम लोकेशन

– कार में सत्यनारायण व चालक के अलावा कौन था तीसरा

– एफएसएल टीम ने भी तीसरे व्यक्ति के होने की पुष्टि

– अब तक नहीं मिला कोई अहम सुराग

– व्यवसायियों ने बंद रखी दुकानें, किया उपवास

– स्कूल संचालकों ने डीएम-एसएसपी से की मुलाकात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें