18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमचंद के साहित्य से युवाओं में जग रही चेतना

मुजफ्फरपुर: प्रेमचंद जयंती समारोह समिति की ओर रविवार को चार चरणों में आयोजित प्रेमचंद जयंती समारोह का सीनेट हॉल में समापन किया गया. इस मौके पर पूर्व में कराये गये कई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्रो नंद किशोर नंदन ने कहा कि कार्यक्रम से युवा पीढ़ी समाज के प्रति संवेदनशील हुई है. […]

मुजफ्फरपुर: प्रेमचंद जयंती समारोह समिति की ओर रविवार को चार चरणों में आयोजित प्रेमचंद जयंती समारोह का सीनेट हॉल में समापन किया गया. इस मौके पर पूर्व में कराये गये कई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. प्रो नंद किशोर नंदन ने कहा कि कार्यक्रम से युवा पीढ़ी समाज के प्रति संवेदनशील हुई है.

प्रो रवींद्र कुमार रवि ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं को ऐसे आायोजनों से प्रेरणा लेनी चाहिए. डॉ पंकज कर्ण ने दुष्यंत कुमार की गजल को प्रस्तुत किया. समारेाह की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष शशिकांत झा ने कहा कि आयोजन से नई पीढ़ी के मन में साहित्य के प्रति झुकाव बढ़ा है. कार्यक्रम में डॉ फूलगेन पूर्वे, टीपी सिंह, अली अहमद मंजर, काशीनाथ वर्मा, सिंधुबाला, गोपाल फलक, डॉ टीएस वर्मा, बैजू कुमार, श्यामल कुमार, डॉ धीरेंद्र कुमार सिंह, रामललित सिंह प्रमुख थे.

कार्यक्रम सफल बनाने में अरविंद कुमार, आशुतोष कुमार, विजय कुमार, नरेश राम सहित कई लोगों की भूमिका रही.

पचास से अधिक विजेता पुरस्कृत

काव्य पाठ के ग्रुप ए में आलोक प्रियदर्शिनी प्रथम, ग्रुप बी में ऋचा कुमारी प्रथम, नवज्योत सनी द्वितीय, प्रीति कुमारी तृतीय, ग्रुप सी में सजर्ना श्रेया प्रथम, रितु कुमारी द्वितीय, अनन्य तृतीय, ग्रुप डी में धर्मेद्र कुमार प्रथम, मुस्कान द्वितीय, आइसा एकबाल तृतीय, ग्रुप इ में शुभम कुमार प्रथम, अपर्या भूषण द्वितीय, दर्श वत्स तृतीय समेत पचास से अधिक प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मदर टेरेसा विद्यापीठ व प्रभात तारा स्कूल व सर्वाधिक प्रतिभागिता के लिए डीएवी स्कूल खबरा को पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें